धमतरी

भाजपा का कर्मचारी विरोधी चेहरा सामने आ गया-कांग्रेस
23-Jul-2023 4:32 PM
भाजपा का कर्मचारी विरोधी चेहरा सामने आ गया-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जुलाई।
जिला कांग्रेस कमेटी  ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने, संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि सहित सभी वर्गों को उदारतापूर्ण तरीके से लाभ दिए जाने पर राज्य के कर्मचारी संगठन उनका अभिनंदन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके जीवन को खुशियों से भर दिया है तो विपक्ष का कलेजा फट रहा है। कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं के जीवन में खुशहाली लाने के साथ लोक सेवकों का  वेतन भत्ता बढ़ा दिया तो भाजपा में कोहराम मच गया। वह रुदन कर रही है। उसका कर्मचारी विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ,छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सरकारी सेवकों के हित में बड़े फैसले लिए तो भाजपा को यह नागवार गुजरा। उसके पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सपने में भी नहीं सोचा था कि राज्य के 5 लाख कर्मचारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जिंदाबाद करने लगेंगे। भाजपा ने 15 साल कर्मचारियों का शोषण किया और अब चुनाव नजदीक आते ही उन्हें भडक़ाने की साजिश कर रही थी। भाजपा की सारी साजिश कांग्रेस सरकार ने विफल कर दी है।   

उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के सभी क्षेत्रों, सभी वर्गों की भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए समाज की सेवा में लगे सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों की जरूरतों के मुताबिक संवेदनशीलता दिखा रही है तो 15 साल तक छत्तीसगढ़ का दोहन करने वाली भाजपा के भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। भाजपा का यह चाल, चरित्र, चेहरा आने वाले चुनाव में उसका पूरा सफाया करने पर्याप्त है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news