धमतरी

पूर्व विधायक होरा ने किया शीतला सामुदायिक भवन का भूमिपूजन
25-Jul-2023 3:30 PM
पूर्व विधायक होरा ने किया शीतला सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा के प्रयास से डूबान क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोड़ेगांव बी के आश्रित गांव बारगरी में 5 लाख रुपये के स्वीकृत शीतला सामुदायिक भवन का आज दिनांक 24 जुलाई को ग्रामवासियों द्वारा भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री होरा बतौर मुख्य अतिथी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष विपीन साहू ने की। स्वीकृति के पश्चात् श्री होरा को अपने बीच पाकर ग्रामवासी काफी हर्षित नजर आये तथा बाजे गाजे के साथ अतिथियों का स्वागत किया। श्री होरा ने विधिवत् पूजा अर्चना कर सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। डुबान क्षेत्रवासियों के प्रति अपनी भावना को व्यक्त करते हुये श्री होरा ने कहा कि डूबान क्षेत्रवासियों का प्रकृति प्रेम, निच्छल व्यवहार, सरलता, सहजता आत्मीय स्वागत,जमीन से जुडक़र सामूहिक भोजन तथा महिलाओं द्वारा संग छेडख़ानी उनी जैसी परंपरा का निर्वहन डूबान क्षेत्र में आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम को विशेष बनाता है।

कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए विपीन साहू ने सामुदायिक भवन की स्वीकृति पर ग्रामवासियों को बधाई दी एवं ग्रामवासियों की ओर से श्री होरा का धन्यवाद भी किया तथा कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए आगामी चुनाव मे भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जीताने की अपील की। कार्यक्रम को अन्य अतिथियो ने भी स3बोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस नेता वसीम कुरैशी, घमेश्वरी साहू, दयाराम साहू, विशाल शर्मा, विकांत शर्मा, राहुल बख्तानी कृष्णा मरकाम, कमल सोनकर, नीलमणी साहू, भूपेन्द्र साहू, विशु देवांगन, अनिता बकुर हेमलता तारम, मोतीराम यादव, नासिन खान, ईश्वर कुरैटी, तिलक निषाद, हरीश यादव, वंशीराम नेताम, बलराम मंडावी, मानसिंह, शिव कोर्रम, सियाराम मंडावी सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे। इस दौरान क्षेत्रवासी काफी सहजता से अपनी समस्या एवं मांगो को श्री होरा के समक्ष रखें। जिसका श्री होरा निराकरण करते हुये नजर आये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news