कांकेर

जनपद सदस्य की बहू ने लगाया दहेज प्रताडऩा-मारपीट का आरोप
13-Aug-2023 8:49 PM
जनपद सदस्य की बहू ने लगाया  दहेज प्रताडऩा-मारपीट का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पखांजूर, 13 अगस्त।
पखांजूर थाना क्षेत्र अंतर्गत जनपंच पंचायत कोयलीबेड़ा की जनपद सदस्य की बहू ने लगाया दहेज प्रताडऩा व मारपीट का आरोप। 

मामला पखांजूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पी व्ही 23 निवासी गौतम बिश्वास द्वारा अपनी पुत्री लावन्या साहा की हालत को लेकर थाने में लिखित आवेदन 20 जुलाई 2023 को दिया जाता है। आवेदन में उनकी पुत्री लावन्या साहा का विवाह वर्ष 2016 को अशीम साहा निवासी पी व्ही 22 (लखनपुर) के पुत्र आशीष साहा से बड़ी धूमधाम से किया था, लेकिन शादी के कुछ साल के बाद ही बेटी के साथ दहेज प्रताडऩा एवं मारपीट चालू कर दिया है।

25 अगस्त 2022 मैं बेटी के साथ मारपीट की गई, उसे अस्पताल भर्ती करना पड़ा जहां उसका इलाज महाराष्ट्र गढ़चिरौली अस्पताल में करना पड़ा। फिर भी हम परिवार वाले दामाद को समझा-बुझाकर बेटी को छोड़ आए। 

लेकिन फिर 20 जुलाई 2023 को करीब रात 8.30 बजे मेरी बेटी लावन्या का फोन आया तो कहने लगी की पिताजी मुझे यहां से लेकर जाओ मेरा पति अशीष साहा मुझे आज भी मारपीट कर रहा है तो यह सुनते ही मैं तत्काल उनके घर पहुंचे तो मैंने देखा कि वहां अधमरी हालत में पड़ी हुई थी और मेरा दामाद  गाली दे रहा था। 

मैंने अपनी बेटी की गंभीर हालत देखते ही तत्काल उसे 108 में हॉस्पिटल लेकर आया उसकी कमर की हड्डी एवं छाती का दो हड्डी फ्रैक्चर हो चुका था। 

इसे देखकर तत्काल डॉक्टर ने मुझे बताया कि आपकी बेटी को तत्काल बाहर अच्छे हॉस्पिटल में लेकर जाइए तो मैं उसे धमतरी लुंकड़ नर्सिंग होम में ले जाकर इलाज कराया और फिर उसकी तबीयत ठीक हो पाई इसके पश्चात 27 जुलाई 2023 को बेटी को घर लेकर आया। 

उसके बाद पुलिस द्वारा 01 अगस्त 2023 को उनके दामाद आशीष साहा के खिलाफ धारा 294, 323, 506, आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया जाता है। 

27 जुलाई 2023 को गौतम बिस्वास की पुत्री लावन्या साहा के घर पी व्ही 23 अपने मायके आने के बाद 31 जुलाई 2023 को लावन्या साहा द्वारा पखांजूर थाना प्रभारी के नाम में आवेदन दिया जाता है कि उसकी पति आशीष साहा ससुर असीम साहा एवं साँस अल्पना साहा ने 20 जुलाई 2023 को रात 8 बजे इन तीनों के द्वारा मुझे वेदम मारा गया जिसके चलते मेरा कमर की हड्डी टूट गई नाक से खून बहने लगा और अंदरूनी गंभीर चोटे आई है, जो मेरे मेडिकल रिपोर्ट में है। मेरे सास ससुर और पति द्वारा हमेशा दहेज के लिए प्रताडि़त करते हैं। 

इसके पश्चात भी कोई इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण 7 अगस्त 2023 को लावन्या साहा ने कांकेर जाकर पुलिस अधीक्षक को न्याय की गुहार लेकर आवेदन लेकर पहुंच गई जिसमें पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने की संतुष्टि दी। 

गौरतलब की बात यह है कि लावन्या साहा की सास अल्पना साहा जनपंच पंचायत कोयलीबेड़ा की जनपद सदस्य हैं एवं ससुर अशीम साहा दिशा होंडा शोरूम का मालिक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news