कांकेर

70 किमी पैदल चलकर हजारों शिवभक्त पहुंचे गोबराहीन
28-Aug-2023 9:02 PM
70 किमी पैदल चलकर हजारों शिवभक्त पहुंचे गोबराहीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 28 अगस्त। सावन के अंतिम सोमवार को हजारों कावडिय़ों का दल डीजे की धुन में थिरकते हुए सिहावा के श्रृंगीऋषि से महानदी का पवित्र जल लेकर 70 किलोमीटर पैदल चलकर केशकाल के गोबराहीन में स्थित शिवलिंग में जल अभिषेक करने पहुंचे। इस दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बस स्टैंड में कावड़ यात्रियों का स्वागत कर फल व पानी वितरण किया, तो कुछ नगरवासी सभी कावडिय़ों के पैर को गर्म पानी से धोते हुए भी नजर आए।

स्नान के बाद शिवलिंग में जलाभिषेक

केशकाल विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य जिलों से भी पैदल ही कावडिय़ों का दल बोल बम के जयकारों के साथ झूमते हुए शिवधाम गोबराहीन पहुंचे। इस बीच गोबराहीन में स्थित तालाब में सभी लोगों ने स्नान करने के बाद ही पवित्र गंगाजल से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

सच्ची श्रद्धा से जलाभिषेक करने से होती है मन्नत पूरी

गोबराहीन आए कांवडय़ात्रियों ने बताया कि वह प्रतिवर्ष केशकाल से सिहावा के लिए अपने अपने साधन से रवाना होते हैं। जहां श्रृंगीऋषि भगवान का दर्शन करने के पश्चात महानदी से पवित्र जल लेकर डीजे की धुन के साथ पैदल यात्रा करते हुए केशकाल आते हैं।

यहां की मान्यता है कि सच्ची श्रद्धा के साथ जो भी कांवड़ यात्री सिहावा से पैदल यात्रा करते हुए केशकाल आकर भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजन करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। स्थानीय समितियां द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सभी शिव भक्तों के भंडारा का आयोजन करवाया गया।

कावडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात

हर साल हजारों की संख्या में शिवभक्त केशकाल पहुंचते हैं। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाया अक्षय के निर्देश पर केशकाल पुलिस विश्रामपुरी चौक से गोबराहीन तक सभी जगहों पर जवान तैनाती की गई थी। क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण प्रतिदिन हजारों गाडिय़ां चलती है।

इसी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैनात रही और पूरी सुरक्षा के साथ सभी कावडिय़ों को गोबराहीन तक पहुँचते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news