कांकेर

असमय ट्रेनों के परिचालन बंद कर मोदी सरकार रेल्वे निजीकरण का रच रही साजिश-सुभद्रा
13-Sep-2023 8:22 PM
असमय ट्रेनों के परिचालन बंद कर मोदी सरकार रेल्वे निजीकरण का रच रही साजिश-सुभद्रा

  रेल मंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की रेल सुविधा को रेलवे द्वारा बार-बार बाधित करने, ट्रेनों के परिचालन को बंद किये जाने के कारण से आम जनता को हो रही कठिनाईयों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिले में आम जनता के इस लड़ाई को चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के माध्यम से पूर्ण किया गया।

 जिसमें 9 सितम्बर को जिला मुख्यालय में प्रेसवार्ता एवं 10, 11, 12 सितम्बर को पोस्टर पाम्पलेट वितरण एवं चस्पा कर जनता को मोदी सरकार के रेल बेचने का जो षडयंत्र किया जा रहा है उससे अवगत कराया गया । 13 सितम्बर को जिले के अंतर्गत भानुप्रतापपुर रेल्वे स्टेशन पर रेल रोको आन्दोलन भी चलाया गया।  जिला प्रशासन को रेल मंत्री के नाम यात्री ट्रेनों को रद्द करनेे एवं रेलवे के निजी कारण के विरोध में यात्री ट्रेन सुविधा को बहाल किये जाने के विषय में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।

केन्द्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर यात्री सुविधाओं को सुदृढक़र पूर्व में मिलने वाली रियायतों को बहाल करने,रेल्वे के निजीकरण के षडयंत्र पर विराम लगाने की मांग कांग्रेस कमेटी ने की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पछले तीन वर्षो से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यात्री ट्रेनों की बिना कारण बताये रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ो यात्री ट्रेनों को अनेकों बार महीनों तक के लिए रद्द किया गया है। महीनों पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेल्वे की इस मनमानी से परेशान होते है। त्योहारों छुट्टियों शादी व्याह के सीजनों मे रेल्वे बिना बताये बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती है।

रेल्वे की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया- गोस्वामी
कांग्रेस महामंत्री सुनील गोस्वामी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेल की सुविधा को समाप्त करने की साजिश रच रही है वर्षों से भारतीय रेल आम जनता का भरोसे मंद सस्ता एवं सुलभ परिवहन का साधन था जिसे मोदी सरकार ने अब रेल्वे की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है आज के स्थिति में ट्रेनों के परिचालन व्यवस्थित होने से यात्रियों में अपने गंतव्य दूरी को सही समय पर पूरी करने के लिए संसय बना रहता है जिसको लेकर आम जनता के हितों के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में रेल की व्यवस्था को लेकर चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन चलायी है जिसे आम जनता की का व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है। रेल की सुविधा में शीघ्र सुधार हो इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला प्रशासन को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। 

इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम, महामंत्री सुनील गोस्वामी, याशीन कराणी, मनोज जैन, मकबूल खान, अजय सिंह रेणु, नीरा साहू, नरेश बिछिया, मुकेश तिवारी, दीपक शोरी, संजू अहिरवार, शेष गजबीए, सदाब खान, गोमती सलाम, कमौद व्यास, सोमेश सोनी, लोमेन्द्र यादव सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे । 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news