कांकेर

93 साल के शेरसिंह ने पहली बार जुड़वाया मतदाता सूची में नाम
13-Sep-2023 8:52 PM
93 साल के शेरसिंह ने पहली बार जुड़वाया मतदाता सूची में नाम

कांकेर 13 सितम्बर। शेरसिंह हिडक़ो ने मतदाता सूची में अपना नाम पहली बार जुड़वाया है।

मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भानुप्रतापपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 93 भैंसाकन्हार (क) निवासी 93 वर्षीय बुजर्ग शेरसिंह हिडक़ो पिता समारू राम हिडक़ो ने मतदाता सूची में अपना नाम पहली बार जुड़वाया है। 

शेरसिंह हिडक़ो ने बताया कि बीएलओ राजेन्द्र कोसमा शिक्षक भैंसाकन्हार ने जब घर-घर सर्वे किया और उसने पूछा तो उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि आज तक किसी भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में उसने मतदान किया ही नहीं है। बीएलओ द्वारा उन्हें मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। 

इसके लिए वे उनके घर भी बार-बार आते थे और उन्हें तथा उनके पुत्र रामसाय हिडक़ो को भी मतदान के महत्व के बारे में समझाया। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड, फोटो  इत्यादि उपलब्ध कराने पर शेरसिंह हिडक़ो का नाम मतदाता सूची में पहली बार जोड़ा गया, साथ ही उन्हें इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

मतदाता सूची में नाम जुडऩे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शेरसिंह ने कहा कि इस बार वह भी मतदान करेगा और विधानसभा के चुनाव में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देगा।

 गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् सभी पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की गई तथा मृत एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करवाने के लिए भी समझाईश दी गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news