कांकेर

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार करने वाले जेल में होंगे-केदार
15-Sep-2023 9:18 PM
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार करने वाले जेल में होंगे-केदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 15  सितंबर।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्ट अधिकारी व जो अभी इसमें लिप्त हैं, वे सभी जेल जाएंगे।  कांकेर शहर में सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर मनमानी हो रही है। रसूखदार और गरीब देखकर सडक़ चौड़ीकरण हो रहा है । सडक़ बिना मापदंड के बन रही है । कही 9 मीटर तो कही 11 मीटर बन रही है।

भाजपा के परिवर्तन यात्रा के दूसरे दिन  शुक्रवार को  स्थानीय विश्रामगृह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री कश्यप ने प्रेस वार्ता में आगे कहा कि कांकेर थाना क्षेत्र के अंदर खुलेआम सट्टेबाजी, नशे के कारोबार सरकार के संरक्षण में हो रहा है । चौक चौराहे सट्टेबाजी के अड्डे बन गए है किंतु पुलिस कार्यवाही शून्य है। सरँगपाल मॉडल गोठान का क्या हाल है किसी से छुपा नही है । गोठान कांग्रेस नेताओं के लिये एटीएम बन गया है ।  जिला व मेडिकल कालेज अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है । मरीजो को न पानी की सुविधा है न हवा और न अच्छे से इलाज मिल पा रहा है।

श्री कश्यप ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ो की हालत बदतर है। घटिया व खस्ताहाल सडक़ों के कारण रोज दुर्घटनाएं  हो रही हैं। कांकेर शहर में सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर मनमानी हो रही है। रसूखदार और गरीब देखकर सडक़ चौड़ीकरण हो रहा है । सडक़ बिना मापदंड के बन रही है । कहीं 9 मीटर तो कहीं 11 मीटर बन रही है । चनार से नरहरपुर तक सडक़ चौड़ीकरण की मांग कई बार किये जाने के बाद भी सडक़ चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। कांकेर शहर के पुराने बस स्टैंड में एक सुलभ शौचालय तक नहीं है । दुकान में काम करने वाली और बाहर से आने वाली महिलाओं, लड़कियों को शौचालय जाने के लिये कितनी तकलीफ होती है इसका अहसास कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को नहीं है।

बस स्टैंड में नगर पालिका से जुड़े जनप्रतिनिधि और कर्मचारी रोज सुबह चाय पीने जाते हैं, पर उनको भी ये समस्या नही दिखती। नरहरपुर से सुरही के बीच संकरे पुल को चौड़ा करने की मांग भी पूरी नहीं हुई है । जर्जर पुल कभी भी गिर सकता है जिससे नरहरपुर की जनता का धमतरी से सीधे आवागमन बंद हो सकता है। 
 
कांकेर के दूरस्थ क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधा का खस्ताहाल है । दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। क्षेत्र से पर्यटन मण्डल का सदस्य होने के बाद भी कांकेर के पर्यटन स्थलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।  नँदनमारा में बनने वाला डायवर्सन भ्रष्टाचार करने का अड्डा बन गया है। इतना घटिया बन रहा है कि थोड़े से बारिश में ही बह जा रहा है। 

इसकी परवाह सरकार को नहीं है। माकड़ी से नारा के बीच बना सडक़ कुछ माह भी नही चला। इस सडक़ का निर्माण क्षेत्रीय विधायक के करीबी व्यक्ति द्वारा किया गया है। कांग्रेस राज में बनने वाली सडक़े भ्रष्टाचार की सडक़ें बन गई है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का कांग्रेस नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिये पलीता लगा दिया है। कांग्रेस के भ्रष्ट आचरण के चलते कांकेर विधानसभा विकास से कोसो दूर हो गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेष में यदि भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचार और घोटाला करने वाले  अधिकारी और इसमें लिप्त कोई भी व्यक्ति हो, जेल जाएगा।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news