बलौदा बाजार

चोरी की वारदातें बढ़ी, सूने घरों में हो रही चोरियां, बाइक भी हो रहे पार
23-Nov-2023 2:42 PM
चोरी की वारदातें बढ़ी, सूने घरों में हो  रही चोरियां, बाइक भी हो रहे पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 नवंबर।
शहर से लेकर गांव तक चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। चोरों द्वारा बेखौफ वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। 
कृषि उपज मंडी जैसे सुरक्षित प्रांगण में चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे शिक्षक की बाइक भी चोर ले भागे। जिसकी शिकायत पीडि़त शिक्षक रामलाखेला वन पटेल 53 वर्ष निवासी ग्राम गबोद सडी ने थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में दर्ज कराया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक व प्राथमिक स्कूल गैतरा संकुल जरवे में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। 16 नवंबर की सुबह 8.30 बजे अपनी बाइक सीजी 22 ए बी 4925 को कृषि उपज मंडी प्रांगण में खड़े कर चुनाव ड्यूटी में ग्राम झीपन चला गया था। 18 नवंबर की सुबह 6 बजे वापस आया तो देखा की बाइक चोरी हो चुकी है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। 

किसान के सूने घर से गहने-नगदी चोरी 

पुलिस चौकी सोनाखान अंतर्गत एक मामले में धान कटाई कार्य में जुटे किसान के घर से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवर समेत 26500 पर कर दिया। जिसकी शिकायत पीडि़त ने चौकी में दर्ज कराया है। मामले में धारा 457 380 अपराध पंजीबद कर विवेचना जारी है। 

किसान कन्हैयालाल केवट ने दर्ज शिकायत उल्लेख किया है कि 20 नवंबर की सुबह 10 बजे अपने परिवार के साथ धान फसल रखवाली कर कटाई करने ग्राम खररी घर में ताला लगा कर गए थे। दोपहर करीब 2 बजे वापस लौटने पर घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर लकड़ी के संदूक का ताला टूटा हुआ था। और संदूक में रखे चांदी का एक जोड़ी लाच्छा, एक जोड़ी साटी, बिछिया दो जोड़ी, चांदी की अंगूठी, दो ताबीज, 5 नग सिक्का, दो नाक सोने का माला सोने की पट्टी 3 3 मासा कीमत 20 हजार एवं नगद 6500 कल 26500 गायब थे।

सब्जी मार्केट से बाइक चोरी

ग्राम पनगांव निवासी आदित्य पटेल पिता कुंज बिहारी पटेल 19 वर्ष ने भी सिटी कोतवाली थाने में बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख है कि वह अपने दोस्त की मोटर साइकिल सीजी 22 एक 5498 को 20 नवंबर को लेकर बलौदाबाजार स्थित सब्जी बाजार आया था। वापस लौटने पर बाइक गायब मिली।

घर के बाहर खड़ी बाइक ले भागा चोर

ग्राम करही बाजार निवासी पोनाल पटेल ने चौकी करही में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक मुताबिक उसने 10 अक्टूबर की रात्रि अपने जीजा सुभाष पटेल की मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक सीजी 04 डीयू 3293 को अपने घर के बाहर रखा था। रात को अज्ञात चोरों ने बाइक को पार कर दिया। खोजबीन पश्चात 22 नवंबर को शिकायत करही चौकी में दर्ज कराई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news