कांकेर

शिक्षक के घर से सागौन की चिरान जब्त
24-Nov-2023 8:50 PM
शिक्षक के घर से सागौन  की चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 24 नवंबर।
वन विभाग के टीम ने आज एक शिक्षक के घर से 171 नग सागौन की चिरान लकड़ी जब्त की है।

कांकेर वन परिक्षेत्र कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कि वन विभाग की टीम को ग्राम उमरादाह में एक शिक्षक के घर में अवैध रूप से सागौन लकड़ी होने की सूचना मिली थी। सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने टीम के साथ पहुंच शिक्षक के घर दबिश दी।  

ग्राम उमरादाह निवासी उदेश सलाम के निर्माणधीन मकान से 130 सागौन की चिरान और 42 नग बल्ली जब्त किया गया । शिक्षक के पास लडक़ी का कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से जब्त सभी लकडिय़ों को वन विभाग के टीम ने सिंगारभाट काष्ठागार में रखवा दिया है। शिक्षक के खिलाफ पंचनामा तैयार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। 
 
आरोपी शिक्षक उदेश सलाम ग्राम आमोडा के शासकीय विद्यालय में शिक्षक है, वह अपने निर्माणधीन मकान के लिए अवैध रूप से सागौन लकड़ी को लाकर घर में ही चिराई करवा रहा था।

शिक्षक के घर से मिले सागौन लडक़ी को कहां से कटाई कर लाया गया है, इसकी जानकारी अभी तक वन विभाग के हाथ नहीं लगी है। फिलहाल वन विभाग इस विषय में और बारिकी से जांच कर रही है। इसमें और भी कई लकड़ी तस्करो का नाम का खुलासा होने की संभावना भी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news