कांकेर

कार्तिक पूर्णिमा पर 5 हजार भक्तों ने किया हनुमान चालीसा पाठ
27-Nov-2023 9:53 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर 5 हजार भक्तों ने किया हनुमान चालीसा पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बतौली, 27 नवंबर। लमगांव स्थित उदासीन भीमसेन हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर पांच हजार श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रात: पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने दिन भर चले हनुमान चालीसा आयोजन में भाग लिया। शाम होते तक यह संख्या पांच हजार श्रद्धालुओं तक पंहुच गई। प्रत्येक श्रद्धालु ने 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया।

हनुमान मंदिर की सहयोगी संस्था मंगल मिलन ने यह आयोजन किया था। इस संस्था में नवयुवकों की 30 लोगो की संख्या है। संस्था के सदस्य शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगल मिलन ने एक अभियान चलाकर इस कार्यक्रम को व्हाट्सऐप और सभी व्यक्तियों तक सूचना दी थी। सूचना पर 5000 श्रद्धालु एकत्रित होकर दिन भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस आयोजन में लमगांव,चोरकीडीह,रघुनाथपुर, बतौली, अम्बिकापुर से काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुये।

20 बरस से चल रहा अनवरत अखंड रामायण पाठ

पिछले 20 वर्षों से हनुमान मंदिर लमगांव में अखण्ड रामायण का पाठ अनवरत चल रहा है। छ:-छ: घंटे की शिफ्ट में कर्मचारियों की रामायण पाठ में ड्यूटी लगती है। सभी मंदिर के वेतनभोगी कर्मचारी पदस्थ हैं। अखण्ड रामायण के लिए श्रद्धालुओं में दान देने की होड़ सी लगी रहती है। वर्षों तक का वेटिंग चल रहा है। श्रद्धालु तिमाही, छमाही या वार्षिक के लिए सहयोग देकर अनवरत अखंड रामायण पाठ करा रहे हैं। वर्ष 2001 में प्रारम्भ हुए अखंड रामायण पाठ अनवरत जारी है।

हनुमान मंदिर में शनिवार और मंगलवार को विशेष पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। आस्था के केंद्र के रूप में हनुमान मंदिर लनगांव ने अपनी अलग पहचान बनाई है।एक समिति इस मंदिर का देखरेख करती है और सुचारू रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news