कांकेर

उत्कृष्ट बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान
29-Nov-2023 9:54 PM
उत्कृष्ट बीएलओ को प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मान

कांकेर, 29 नवंबर। जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक 81 फीसदी मतदान हुआ। मतदान में प्रत्यक्ष रूप से अपनी भूमिका निभाने और एक-एक मतदाता को मतदान केन्द्र में लाने दिनरात पसीना बहाने वाले बूथ लेवल अफसरों का सम्मान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया।

भानुप्रतापपुर के जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ और इलेक्शन सुपरवाइजरों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि भानुप्रतापपुर जैसे दूरस्थ इलाके में अभूतपूर्व मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने आगे कहा कि सभी बीएलओ के अथक प्रयासों का ही यह सुखद और सकारात्मक परिणाम है। इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मतदान दिवस के अनुभव साझा किए। 

इस अवसर जिला पंचायत के सीईओ  सुमित अग्रवाल, अंतागढ़ एडीएम  बीएस उईके, एसडीएम भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन, अंतागढ़ एसडीएम विश्वास कुमार सहित भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित थे।

इसके पहले,  सुबह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला ने अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित सेक्टर ऑफिसर, प्रिसाइडिंग ऑफिसर सहित विभिन्न लोगों का सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया। आज सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

सम्मान समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर कलेक्टर अंतागढ़  भगवान सिंह उइके, ईको ग्रीन मतदान केन्द्र में सहयोग के लिए वनमण्डलाधिकारी कांकेर आलोक कुमार बाजपेयी, जाधव श्रीकृष्ण, ए.एन.एस तथा पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमण्डलाधिकारी शशिगानन्दन के. को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार इंडियन रेडक्रास सोसायटी कांकेर मतदाता मित्र के लिए पण्डित विष्णुप्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर के व्याख्याता श्री पवन कुमार सेन, राष्ट्रीय सेवा योजना मतदाता मित्र हेतु सहायक जिला क्रीडा अधिकारी  आबिद खान, मतगणना स्थल नाथियानवागांव में सामग्री वितरण एवं संग्रहण के लिए नाथियानवागांव पार्किंग क्षेत्र वाले भू-स्वामी श्री प्रभात चोपड़ा, आदर्श मतदान केन्द्र हेतु जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल रजक, जनपद पंचायत कांकेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी यादव, जनपद पंचायत नरहरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  पी.के. गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोहेल कुमार तथा स्वीप एवं आदर्श मतदान केन्द्र हेतु व्याख्याता नवनीत पटेल, विकास गुप्ता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुसावंड के प्रधान अध्यापक  चन्द्रप्रकाश रवानी को धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार जिला स्तरीय तीन श्रेष्ठ बीएलओ में से महेशपुर मतदान केन्द्र के सहायक शिक्षक जयसिंह मरकाम, खमढोडग़ी मतदान केन्द्र के सहायक शिक्षक रामप्रसाद पोया और नरसिंहपुर मतदान केन्द्र के प्रकाश ठाकुर तथा हरनगढ़ के पटवारी  देवेन्द्र कुमार सलाम और बैंजनपुरी के व्याख्याता नुमेश सोनी श्रेष्ठ दो सुपरवाइजर के रूप में पुरस्कृत किया गया। श्रेष्ठ रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन तथा श्रेष्ठ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ़ विश्वास कुमार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार अंतागढ़ राधाकृष्णा बंजारे एवं प्रभारी तहसीलदार दुर्गूकोंदल कृष्णा पाटले को पुरस्कृत किया गया।

विधानसभा निर्वाचन-2018 की तुलना में वर्ष 2023 में उच्च मतदान प्रतिशत वाले तहसील के लिए तहसीलदार पखांजूर  कुलदीप ठाकुर एवं चारामा के प्रभारी तहसीलदार उमाकांत जायसवाल को श्रेष्ठ तहसीलदार के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में जहां नक्सल घटना के बाद भी मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने में में योगदान देने वाले मतदान दलों के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इनमें से छोटे पखांजूर मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी अमरचन्द्र मौर्य, मतदान अधिकारी हरीश लोचन सिंह ठाकुर, किशन लाल कुलदीप एवं लोकेश्वर ठाकुर, रेंगावाही मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी कामदेव टेकाम, मतदान अधिकारी ब्रम्हा शोरी,  दिनेश कुमार गौर एवं बीएलओ  अजित बोस तथा सावनपुर पीव्ही 96 मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी अंकुश भक्त, मतदान अधिकारी रामाधीन शर्मा, गरीब राम नेताम एवं बीएलओ सुखेश कुमार दरेन्द्र शामिल है। 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर  एस. अहिरवार, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. सुमित अग्रवाल सहित जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news