कांकेर

नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर जलाया सडक़ें काटी, बैनर-पोस्टर लगाए
01-Dec-2023 10:56 PM
नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर जलाया सडक़ें काटी, बैनर-पोस्टर लगाए

  कंदाड़ी के उपसरपंच की हत्या की जिम्मेदारी ली  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 कांकेर, 1 दिसंबर।
बीती रात नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर को जला दिया, पक्की सडक़ को जगह- जगह काट दिया। वहीं कंदाड़ी के उपसरपंच की हत्या की भी जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों के तांडव के चलते स्वरूपनगर और आसपास के इलाके से दहशत का माहौल व्याप्त है।

विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की गतिविधियां तेज हो गई है। प्राय: हर दिन अलग-अलग स्थानों पर नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। बीती रात मेंं भी नक्सलियों का उत्पात देखा गया। 

अचीनपुर, संगम से माचपल्ली तथा स्वरूपनगर से छोटे बेठियां मार्ग का डामर सडक़ को कई जगह से काट दिया है। नक्सलियों ने बुरखा गांव में लगा हुआ टेलीफोन टावर को भी जला दिया है, चारों तरफ नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं, वहीं नक्सलियों के परतापुर एरिया कमेटी ने कंदाड़ी के उपसरपंच रामसू कचलामी की हत्या  की जिम्मेदारी ली है।

जगह-जगह पक्की सडक़ों को काटे जाने के कारण यातायात एवं संचार व्यवस्था बंद होने पर ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नक्सलियों ने पखांजूर अनुविभाग के छोटे बेठियां थाना क्षेत्र के स्वरूपनगर गांव एवं बुरखा गांव में सर्वाधिक उत्पात मचाया है।

नक्सलियों ने एक पर्चे में कंदाड़ी के उपसरपंच रामसू कचलामी पर एक व्यक्ति को नक्सलियों के नाम पर हत्या करना, पुलिस की मुखबिरी करना, सरेंडर करवाना, सरकारी योजनाओं पर अमल करने के आरोप में जनअदालत में मृत्यु दंड देने का  जिक्र किया है।

घटना के बाद स्वरूपनगर एवं बुरखा गांव तथा आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है,सडक़ काट देने एवं टेलीफोन टावर जला देने से ग्रामीणों को आवागमन सहित अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात में जबरदस्त धमाको की आवाज भी सुनाई दिया है। वही घटना स्थल की सर्चिंग के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की टीम रवाना हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news