कांकेर

केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम को मंत्री बनाने की मांग
08-Dec-2023 9:09 PM
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम को मंत्री बनाने की मांग

एसटी-एससी, ओबीसी समाज आया सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी अब सरकार बनाने वाली है। साथ ही जल्द मुख्यमंत्री समेत मंत्री पद बनाए जाएंगे। बस्तर से आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी उठ रही है। इस दौड़ में कोंडागांव विधायक लता उसेंडी का नाम भी चल रहा है, वहीं अब एसटीएससीओबीसी मूल निवासियों के लोग भी सामने आ रहे हैं, वहीं केशकाल विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक नीलकंठ टेकाम को मंत्री पद देने व बस्तर से मुख्यमंत्री बनाने की भी मांग कर रहे हैं।

बस्तर से मुख्यमंत्री व केशकाल विधायक को मंत्री बनाया जाए - फरशु सलाम

कोंडागांव एसटीएससीओबीसी मूल निवासी के जिलाध्यक्ष फरशु सलाम ने बताया कि इस बार बस्तर के आदिवासी विधायक को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए साथ ही कोंडागांव में जब नीलकंठ टेकाम कलेक्टर थे तब क्षेत्र में काफी विकास हुआ है । और कांग्रेस के दो बार के विधायक सन्तराम नेताम को हराकर भाजपा को जीत दिलाई है । इसलिए हम सभी समाज के लोगों केशकाल में बैठक लेकर यही निर्णय लिए ही कि नीलकंठ टेकाम को मंत्री बनवाया जाए।

भाजपा हो या कांग्रेस केशकाल से कोई विधायक नहीं बना मंत्री - सोनसाय मरकाम

सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सोनसाय मरकाम ने कहा कि केशकाल विधानसभा में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस कभी भी केशकाल के विधायक को मंत्री नही बनाया गया है, इसीलिए अब हम सभी समाज के लोग यही माँग करते हैं कि केशकाल विधायक नीलकंठ काम को मंत्री बनाएं।

 इस दौरान बड़ेराजपुर ब्लॉक, केशकाल ब्लॉक और फरसगांव ब्लॉक के सभी समाज के लोग बैठक में शामिल हुए ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news