कांकेर

आदिवासी मुख्यमंत्री मिलने पर भाजपाइयों ने आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी
10-Dec-2023 10:14 PM
आदिवासी मुख्यमंत्री मिलने पर भाजपाइयों  ने आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर 10 दिसंबर।
विष्णुदेव साय के छग के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपाईयों ने खुशियां मनाई व आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई। भाजपा शासन आने पर पहली बार ऐसा देखा गया कि  मुख्यमंत्री बनने पर शहर व जिले के जाने-माने व चितपरीचित चेहरे इस मौके पर नदारद रहे।

2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा को मिले जनादेश के बाद आज नए मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा होने पर पुराने बस स्टैंड में कुछ भाजपाई एकत्र होकर एक- दूसरे को बधाईयां देने लगे। साथ ही शहर वासियों को भी लड्डू खिलाते रहे। 

वहीं पहली बार ऐसा देखा गया जब नए मुख्यमंत्री बनने के जश्न के अवसर पर जाने माने लोग जो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खास माने जाते थे, गायब रहे। जो मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो या पार्टी के बड़े नेताओं के कार्यक्रम में अक्सर आगे- आगे रहते थेे। वे आज इस अवसर पर नदारद रहे। प्राय: यह समझा जा रहा है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के समर्थक रहे हैं।

छत्तीसगढ़ को नए व आदिवासी मुख्यमंत्री मिलने पर भारतीय जनता पार्टी कांकेर शहर मण्डल द्वारा पुराने बस स्टैंड में जोरदार आतिशबाजी कर मिठाई बांट कर खुशिया मनाई गई । उपस्थित भाजपाईयों ने बस स्टैंड के आसपास जन सामान्य को भी बधाइयां दी।
 
जानकारी मिली है कि प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने से भाजपा के युवा नेता अंकित पोटाई अपने समर्थकों के साथ  आदिवासी समाज की ओर से घड़ी चौक में आतिशबाजी कर लोगों को बधाईयां दिए।  

इस अवसर पर पुराने बस स्टैंड में जिला भारतीय जनतापार्टी के मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल, दीपक खटवानी, टेकेश्वर जैन, संजय सिन्हा, ईश्वर कावड़े, पप्पू मोटवानी, राकेश शर्मा, अरविंद जैन, धनेंद्र ठाकुर, पीयूष वलेचा, गौरव जायसवाल, तरुण जैन, उमाशंकर जैन, विनोद ठाकुर, शैलेन्द्र देहारी, जयप्रकाश गेडाम आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news