कांकेर

राजस्व प्रकरणों को तीन दिवस में निराकृत करें
12-Dec-2023 9:56 PM
राजस्व प्रकरणों को तीन दिवस में निराकृत करें

कलेक्टर ने की लंबित प्रकरणों की समीक्षा की

उत्तर बस्तर कांकेर, 12 दिसंबर। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कल दोपहर को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा वाले मामलों का निराकरण तीन दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की।

जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने तहसील स्तर से जुड़े राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरण जो पटवारी अथवा राजस्व निरीक्षक स्तर पर लम्बित हैं, को तीन दिवस के भीतर पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसी तरह अविवादित बंटवारा सहित विभिन्न प्रकरणों के निबटारे के लिए शिविर आयोजित कर जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने यह भी कहा कि वृद्ध आवेदकों के प्रकरण पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनकी समस्याएं सुनें व प्राथमिकता से निराकरण करें। पखांजूर तहसील में बीएसएनएल मोबाइल टॉवर स्थापित करने की 22 गांवों के ग्रामीणों की मांग के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर राजस्व अधिकारी स्थल का निरीक्षण करें तथा आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला कार्यालय को प्रतिवेदन भेंजे। 

बैठक में कलेक्टर ने छात्रावासों का सतत् निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होने तथा तात्कालिक तौर पर निराकरण किए जा सकने वाली कमियों को बिन्दुवार लिखकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news