कांकेर

लम्बित कार्यों के निराकरण के निर्देश
12-Dec-2023 10:03 PM
 लम्बित कार्यों के निराकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 दिसम्बर।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज जिला स्तर के अधिकारियों की समय-सीमा बैठक लेकर विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन कार्यों एवं लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में केन्द्र सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की जानकारी दी और कहा कि इसके तहत केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना, उन्हें जागरूक करना और इन योजनाओं की पहुंच समाज के अंतिम छोर तक सुनिश्चित कर सभी वर्ग को लाभान्वित करना है। यह कार्यक्रम जिले में जल्द ही शुरू होने वाली है, इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी शासकीय कार्यालय परिसरों और जिले के सभी नगरीय निकायों में साफ-सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर द्वारा जिले के सभी छात्रावासों विशेषकर कन्या छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था जैसे गार्ड एवं सीसीटीव्ही सहित निर्धारित बिन्दुओं में निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने धान खरीदी में प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि जितना डीओ कट गया है, उसका उठाव शीघ्र करवाएं, ताकि जाम की स्थिति निर्मित न हो। सभी केन्द्रों में बारदाना की भी समुचित मात्रा में व्यवस्था करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने बैठक में कहा कि न्यायाधीशों के लिए निर्मित आवासीय कॉलोनी की गुणवत्ता की जांच कर सभी कमियों को दूर करने हेतु पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news