कांकेर

आईटीआई छात्र खुदकुशी : आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में 6 गिरफ्तार
13-Dec-2023 9:53 PM
आईटीआई छात्र खुदकुशी : आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 13 दिसंबर। आईटीआई छात्र खुदकुशी  मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि छात्रा की शिकायत पर उसके भाई और साथियों ने उक्त छात्र की बेदम पिटाई की थी, जिससे वह भयभीत तथा क्षुब्ध था।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी गजेन्द्र कुमार मंडावी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतक खिलेश आरदे पिता  प्रकाश आरदे, उम्र 22 वर्ष, भीरागांव थाना भानुप्रतापपुर का निवासी है। वह आईटीआई छात्रावास कलगांव में रहता था। उसने 7 दिसंबर को  दोपहर 2 बजे अपने आईटीआई छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

 प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम की गई।  शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद छात्र खिलेश की मृत्यु प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया। इसके अतिरिक्त मृतक के पीठ दाहिने एवं बांये हाथ में गंभीर चोट के निशान पाए गए।

मर्ग जांच के सभी चश्मदीद, स्वतंत्र एवं परिजनों का कथन लेखबद्ध किया गया।  जिसमें पाया गया कि आत्महत्या करने के पहले उसी दिन मृतक खिलेश आरदे एवं आईटीआई छात्रा के बीच कहासुनी हुई थी। जिसकी सूचना छात्रा ने अपने भाई मनीष गावड़े को दी थी। तब मनीष गावड़े आवेश में आकर अपने साथी प्रफुल्ल गावड़े उम्र 26 वर्ष, प्रवीणकृष्ण गावड़े उम्र 26 वर्ष, मोहन गावड़े उम्र 20 वर्ष, अशोक गावड़े उम्र 41वर्ष, प्रभुलाल गावड़े उम्र 35 वर्ष सभी निवासी कलगांव के साथ आईटीआई हॉस्टल अंतागढ़ पहुंचे थे एवं खिलेश आरदे के साथ आईटीआई छात्रावास के बाहर मारपीट की गई थी। जिससे खिलेश  आहत, भयभीत तथा क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी। 

वहीं घटना की हकीकत सामने नहीं आने से वस्तुस्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि छात्र को बल पूर्वक फांसी में चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई है।  

जांच उपरांत आरोपियों द्वारा मृतक को आत्महत्या करने हेतु दुष्प्रेरित का मामला बनाकर थाना अंतागढ़ में अप.क्र. 62/23 धारा 306,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । इसस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news