कांकेर

बम विस्फोट में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार
16-Dec-2023 9:40 PM
बम विस्फोट में शामिल  4 नक्सली गिरफ्तार

  2 दिन पहले बीएसएफ  का जवान हुआ था शहीद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 16 दिसंबर। जिले के  परतापुर सडकटोला में 14 दिसंबर को हुए आईईडी ब्लास्ट में शामिल जनमिलिशिया दलम के चार नक्सलियों को पकडऩे में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस घटना में बीएसएफ  का प्रधान आरक्षक शहीद हुआ था। पकड़े गए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, वहीं अन्य की तलाशी की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 दिसम्बर को थाना परतापुर से जिला बल एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी आरओपी ड्यूटी पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम सडक़टोला के आगे मंदिर टेकरी से 5 किलोमीटर पूर्व दिशा में आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश कुमार राय निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश को गंभीर चोंटे आई थी। उनका  इलाज के दौरान निधन हो गया था।

बीएसएफ परतापुर के असिस्टेंट कमाण्डेट जगमल सिंह खींची, थाना प्रभारी पखांजूर थाना प्रभारी परतापुर व बस्तर फाईटर परतापुर की संयुक्त कार्रवाई में परतापुर सडकटोला में हुए आईईडी ब्लास्ट में सामिल नवसली जन मिलिशिया के आरोपियों को पकडऩे लगातार सर्चिंग जारी रही। अंतत: पुलिस को इसमें बड़ी कामयाबी मिली। 

आईईडी ब्लास्ट में सम्मिलित जनमिलिशिया दलम के चार लोगों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली। आईईडी प्लांट करने में सम्मिलित मुकुंद नरवास उम्र 45 वर्ष,  जग्गू राम आंचला उम्र 45 वर्ष,  अर्जुन पोटाई उम्र 26 वर्ष, दशरथ दुग्गा उम्र 35 वर्ष सभी निवासी परतापुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया। 

सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि इसमें सम्मिलित अन्य लोगों की भी पता तलाशी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news