कांकेर

सैकड़ों ग्रामीणों पखांजूर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, हंगामा
22-Dec-2023 9:38 PM
सैकड़ों ग्रामीणों पखांजूर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, हंगामा

नक्सली बता गिरफ्तार करने का आरोप, बिना शर्त रिहाई की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पखांजूर, 22 दिसंबर। छोटेबेठिया इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज पखांजूर एसडीएम कार्यालय के सामने हंगामा मचा दिया और पुलिस प्रशासन के नाम जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान एक युवक की रिहाई की मांग के चलते आदिवासी ग्रामीण और पुलिस प्रशासन आमने-सामने हो गए है। निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर गिरफ्तार करने का आरोप पुलिस पर लगाया और निशर्त रिहा करने की मांग एसडीएम से की।   गौरतलब है कि आज सुबह छोटेबेठिया पुलिस थाना के जवानों द्वारा आलदण्ड गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस का आरोप है कि गिरफ्तार युवक नक्सलियो के जनमिलिशिया सदस्य है और 30 अक्टूबर 2023 को मोरखंडी गांव में तीन ग्रामीणों के हत्या की वारदात में शामिल था। वहीं दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि आदिवासियों पर अत्याचार करते हुए निर्दोष आदिवासी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है वह ग्राम पंचायत कंदाड़ी के राशन दुकान में काम करता है और आम आदमी की तरह जीवन यापन करता है। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम पखांजूर को अपना ज्ञापन सौंपा है और गिरफ्तार युवक को जल्द रिहा नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news