कांकेर

सांसदों के विरोध में कांग्रेसियों का धरना
24-Dec-2023 9:18 PM
सांसदों के विरोध में कांग्रेसियों का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 24 दिसंबर।
जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थानीय पुराना बस स्टैण्ड कांकेर में  विपक्षी दल के दोनों सदनों के 142 सांसदों को सदन से निलंबन के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। धरने में कांग्रेस के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा लगातार लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। भारतीय संविधान को तोडऩे का काम योजनाबद्ध ढंग से किया जा रहा है । जिसका  कांग्रेसजन कड़ी शब्दों में निन्दा करते हैं। 

जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार लगातार किसी न किसी तरीके से सदन की गरिमा अपमानित करने का काम किया है। जिस ढंग से उपद्रवी तत्वों ने संसद के भीतर घुसकर कार्यवाही के दौरान रंगीन धुआं उड़ाये है। वह भाजपा सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करता है।ऐसे उपद्रवी लोगों को संसद में प्रवेश दिलाने का काम भाजपा के नेताओं के द्वारा किया गया है जो संसदीय इतिहास की सबसे कलंकित घटना है।

पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने भी भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि संसद के शीतकालिन सत्र में केन्द्र की भाजपा सरकार एकपक्षीय कार्यवाही को अंजाम दिया है और इस दौरान संसद के कार्यवाही से देश के 142 सांसदों को कार्यवाही से निलंबित रखना लोकतांत्रिक हत्या की श्रेणी में आता है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुनील गोस्वामी ने किया। 

धरने में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जनकनंदन कश्यप, हेमंत धु्रव, हेमनारायण गजबल्ला, तरेन्द्र भण्डारी, सुनील गोस्वामी, गणेश सोनी, नितिन पोटाई, राघवेन्द्र राजपूत, मनोज जैन, आशीष दत्ता राय, मतीन खान, इन्द्रजीत विश्वास, नरेश बिछिया, रोमनाथ जैन, याशीन कराणी, नवली मिना मण्डावी, प्रीतम यादव, रूप सिंग पोटाई, यास्मीन खान, रोशन आरा, नीरा साहू, इसहाक अहमद खान, पुष्पा सलाम, अजय ठाकुर, सत्यार्थ करायत, शेष गजबीए, भीखम शोरी, कमलेश कोमरा आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news