कांकेर

मोदी की गारंटी को पूरा करना प्राथमिकता-आशाराम
31-Dec-2023 9:31 PM
मोदी की गारंटी को पूरा करना प्राथमिकता-आशाराम

कहा डबल इंजन की सरकार, धन की कमी नहीं होगी
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 31 दिसंबर।
कांकेर के नवनिर्वाचित विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी। कांकेर शहर को दुल्हन की तरह सजाएंगे। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए फंड लाएंगे। गांवों का भी समुचित विकास होगा। वर्षों से निवासरत लोगों को उनके जमीन का पट्टा भी अब छत्तीसगढ़ में दी जाएगी। डबल इंजन की सरकार है। धन राशि की कमी नहीं होगी।

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी जीत का श्रेय पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं को देते हैं। वे अभी अपना कार्यालय अपने गृह ग्राम बेवरती से संचालित कर रहे हैं। विधायक बंगला खाली होने के बाद कांकेर में विधायक कार्यालय खोली जाएगी। 

उन्होंने कहा कि शहर और गांव दोनों का विकास बराबर होगा। मूलभूत आवस्यकताओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि  वे बस्तर का प्रवेष द्वार कांकेर को वे दुल्हन की तरह सजाएंगे। इसके लिए वे जितनी जरूरत हो फंड लाएंगे। 

एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह सरकार ने आते ही अपने कार्यकाल के दो साल के धान का बोनस किसानों को वितरित किया। इसी तरह भाजपा शासन में वर्ष 2018 में जिले के नजूल क्षेत्रों में वर्षो से काबिज लोगों को जमीन का पट्टा देने की तैयारी सरकार कर चुकी थी । यहां तक कि कुछ लोगों को पट्टा भी वितरण किया जा चुका था। उन्हें सरकार की वापसी होने के बाद पट्टा क्यों नहीं दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि सरकार अब पुन: भाजपा की आई है जिनका सर्वे हुआ था उन्हें पट्टा अवश्य दिया जाएगा।

कांग्रेस प्रत्याशी से दो माह पहले टिकट मिलने और बड़े नेताओं के प्रचार के बावजूद इतने कम वोट केवल 16 मतों से जीत होने के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। यह 16 का अंक मेरे लिए बहुत शुभ है। टिकट पाने मैंने माता का सोलह श्रृंगार किया था। 16 अगस्त को मुझे टिकट मिला था और 16 वोट से मैंने चुनाव जीता है। इसलिए यह 16 का अंक मेरे लिए सौभाग्यशाली अंक है। कम मतों से जीत को लेकर मैं किसी तरह निराश नहीं हूं।

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास , नलजल  योजना , किसान, दीनदुखियों के परेषानी का निराकरण करना, शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर अंतिम गांव तक सडक़ का विस्तार करना उनका प्रमुख उद्देश्य होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news