दन्तेवाड़ा

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर बैठक
07-Jan-2024 10:00 PM
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर बैठक

दंतेवाड़ा, 7 जनवरी। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संबंध में दंतेवाड़ा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-88 दंतेवाड़ा के 273 मतदान केन्द्रों में 06 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन प्ररूप-5 में किया गया। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन के निर्देशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय के डक़नी सभाकक्ष में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जयंत नाहटा ने एसडीम/ तहसीलदारों की बैठक ली। बैठक में श्री जयंत नाहटा ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को समस्त मतदान केंद्रों में कर लिया गया है । दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि 6 जनवरी से 22 जनवरी तक होगी। दावा-आपत्ति की अवधि में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु विशेष शिविर के लिए 13 एवं 14 जनवरी निर्धारित है। दावा-आपत्ति का निराकरण 22 फरवरी तक और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी के साथ-साथ तीन अन्य अर्हता तिथियाँ 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2024 को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों से प्रारूप-6 में अग्रिम रूप से आवेदन प्राप्त किये जाऐंगे। 

इसके साथ ही 2011 जनगणना अनुसार जनसंख्या 283479, जनसंख्या (अनुमानित) 328962, मतदाता 192380 पुरूष-90102, महिला 102277 एवं तृतीय लिंग-01, मतदाता लिंगानुपात 1135, जनसंख्या लिंगानुपात 1024, जिले का ईपी रेशियो 58.48, जिले में युवा मतदाता 5056 पुरुष-2610 महिला-2446, वरिष्ठ नागरिक मतदाता 1271, पुरुष-414 महिला-857, दिव्यांग मतदाता 1479 पुरुष-918, महिला-579 तथा सेवा कार्मिकों की संख्या 366 है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम बचेली, गीदम सहित तहसीलदार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news