कांकेर

प्रकरणों की पूरी जानकारी के साथ ही बैठक में आने निर्देश
09-Jan-2024 9:45 PM
प्रकरणों की पूरी जानकारी के साथ ही बैठक में आने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 9 जनवरी।
नवपदस्थ कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज जिला स्तर के अधिकारियों  की  समय सीमा की साप्ताहिक  समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रकरणों की पूरी जानकारी के साथ ही आने का निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग के अधिकारी तय समय सीमा में ही प्रकरणों का निबटारा करें।

आगामी बैठकों में इसी आधार पर मामलों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने प्रकरणवार, बिंदुवार समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का शीघ्र, किंतु गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

आज सुबह 10.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने सबसे पहले अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक विभाग से अधिकतम 10 प्रकरण ही लंबित होने चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत सैचुरेशन अगले दो माह के भीतर पूर्ण करें। साथ ही ऐसे निर्माण कार्य जो पूर्णता की ओर है, की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने अंतर्विभागीय समन्वय वाले मामलों की वस्तुस्थिति से अवगत होकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके पहले कलेक्टर ने वन विभाग, राजस्व विभाग, जलजीवन मिशन, रोड निर्माण के लंबित मामलों सहित पेंशन प्रकरण, ई जनदर्शन में प्राप्त आवेदन आदि की विभागवार जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news