कांकेर

स्वच्छता अभियान में भूतपूर्व सैनिकों ने बंटाया हाथ
10-Jan-2024 4:20 PM
स्वच्छता अभियान में भूतपूर्व सैनिकों ने बंटाया हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,10 जनवरी।
शहर की समाज सेवी संस्था जन सहयोग के स्वच्छता कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों के संगठन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जि़ला कांकेर के सदस्यों ने भी सहयोग देने पहुंचे। काँकेर के प्राचीन मोहल्ले राजापारा के प्रमुख देवभूमि के स्वागत द्वार के पास भूतपूर्व सैनिकों ने साफ़ सफ़ाई में उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस संस्था के अध्यक्ष कौशल सिंह, संगठन सचिव टी के जैन, संरक्षक बालकृष्ण तोमर, अरविंद यादव,प्यारेलाल प्रजापति मीडिया प्रभारी नुरेश गंगबेर, सदस्य संयोग साहू, बिरजू कवाची एवं अन्य साथी भी उपस्थित थे। इन्होंने जन सहयोग संस्था को आश्वासन दिया कि अब से वे लोग प्रत्येक साफ़ सफ़ाई अभियान में सहयोग देने आते रहेंगे।  जहां भी सैनिक सेवा परिषद के साथियों की ज़रूरत होगी ,वहां हम पहुंच जाएंगे। 

जन सहयोग  के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने समस्त भूतपूर्व सैनिक को धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस पुनीत कार्य में सहयोग देने पर आभार व्यक्त करते हुए पुष्प मालाओं एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। 

जन सहयोग  संस्था की ओर से अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा बल्लूराम यादव, अनुराग उपाध्याय, धर्मेंद्र देव, करण नेताम, चरण यादव, राजेश चौहान, डॉ. श्याम देव, श्रद्धेश चौहान, संत कुमार रजक ,धीरज ठाकुर, सरकार सिंह ठाकुर, सागर देव, दिनेश मोटवानी, पप्पू साहू एवं भूपेंद्र यादव आदि उत्साही नौजवानों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढक़र भाग लिया और देवभूमि राजापारा के  किनारे व भारत माता चौक गार्डन  से भी अनावश्यक घास, पौधे व झाडिय़ों के कचरे बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर लगाकर वहां से अन्यत्र फेंका गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news