दन्तेवाड़ा

हिट एंड रन कानून, दूर किया भ्रम
10-Jan-2024 9:17 PM
हिट एंड रन कानून,  दूर किया भ्रम

दंतेवाड़ा, 10 जनवरी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, आरटीओ की टीम द्वारा बैलाडीला ट्रक ऑनर एसोसिएशन और ड्राइवर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। मीटिंग में प्रशासन द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 106(2) के प्रावधानों पर चर्चा की गई।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा बताया कि यह नियम उन लोगों के ऊपर लागू होगा जिनके द्वारा एक्सीडेंट हो गया हो, और यदि उनके द्वारा पुलिस या मजिस्ट्रेट को सूचना नहीं दी जाती है। यदि उनके द्वारा सूचना दी जाती है तो यह धारा लागू नहीं होगा और ना ही उनको सजा दी जाएगी। 

यह कानून लोगो की सुरक्षा के लिए लाया जा रहा था, ताकि सजा की डर से कम से कम इस बात की सूचना मिल जाए कि दुर्घटना हुई है और लोगों को इमरजेंसी सुविधाएं प्राप्त हो सके, समय पर पीडि़त को हॉस्पिटल पहुँचाया जा सके और जान बचाई जा सके। यह कानून सिर्फ ट्रांसपोर्ट गाडिय़ों के चालक पर लागू नहीं होता बल्कि हर उस व्यक्ति पर लागू होगा जिनके द्वारा कोई भी वाहन चलाया जाता है एवं उनसे दुर्घटना होती है और उनके द्वारा सूचना नहीं दी जाती है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा वाहन चालकों की सुविधा को देखते हुए पत्र जारी कर बताया  गया है कि यह कानून तब तक लागू नहीं होगा जब तक ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के द्वारा सहमति से किसी निर्णय पर पहुँच नहीं जाते। यदि कोई वाहन चालक अपना पक्ष रखना चाहता है तो ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस को अपना अभिमत दे सकते है। किसी प्रकार की हड़ताल की आवश्यकता नहीं है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news