दन्तेवाड़ा

फरसपाल में चली सफाई की मुहिम
12-Jan-2024 9:40 PM
फरसपाल में चली सफाई की मुहिम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 12 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा जिले के पर्यटक स्थलों को स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरू की गई है। जिससे पर्यटक अधिक संख्या में भ्रमण करने आकर्षित हो।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी व जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन की प्रेरणा से प्रेरित होकर ग्राम फरसपाल के ग्रामीणों ने अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाया।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि फरसपाल एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। यहां पर देश-विदेश से लोग घूमने पहुंचते हैं, पर आने वाले पर्यटक क्षेत्र की सफाई का ध्यान नहीं रखते है। मार्ग में और अन्य जगहों पर पॉलीथिन, रेपर, पानी के बॉटल आदि फेंक देते हंै। जिससे हमारे गांव में गंदगी फैल रही है, इसलिए अपने गांव को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से हमने सुबह 10 से 12 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया और भविष्य में हर सप्ताह हम सभी ग्रामवासी मिल कर अपने गांव के मुख्य मार्ग और अपने घर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

इस स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायत के सरपंच अनिल कर्मा, सत्यनारायण कर्मा, अर्जुन कर्मा, गोवर्धन ठाकुर, प्रभाकर ठाकुर, अंगद ठाकुर, सुकमन कर्मा, राकेश कर्मा और राकेश कश्यप के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news