दन्तेवाड़ा

विधायक ने अपोलो बचेली में अतिरिक्त सुविधा व बेहतर परामर्श के लिए सीएमडी से की चर्चा
15-Jan-2024 8:57 PM
विधायक ने अपोलो बचेली में अतिरिक्त सुविधा व बेहतर परामर्श के लिए सीएमडी से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 जनवरी।
विधायक  चैतराम अटामी ने रविवार को गेस्ट हाउस में एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी से मुलाकात कर बचेली के अपेालो अस्पताल में बेहतर परामर्श व चिकित्सकीय सुविधा बढ़ाने के लिए विस्तार से चर्चा की। दरअसल एनएमडीसी के सीएमडी बीआईओएम बचेली व किरंदुल काम्पलेक्स के प्रवास पर हंै।

विधायक चैतराम ने बचेली के अपोलो अस्पताल में प्राथमिक उपकरणों की अनउपलब्धता की बात कही, जिसमें सीटी स्कैन मशीन, डायलसिंस उपकरण, ईको कार्डियो मशीन, एन्जीयोग्राफी मशीन की आवश्यकता है। यह मशीन नही होने के कारण चिकित्सकीय स्थितियों व सही समय पर ईलाज होने में बाधा होती है। इन मशीनों के अस्पताल में होने से स्थानीय समेत आसपस के ग्रामीण लोगो को इलाज में फायदा होगा। साथ ही अस्तपाल में कुछ विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, पेटरोग विशेषज्ञ, श्वास रोग, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टरो की आवश्यकता है, इन्हें नियुक्त किया जाये।

 ओपीडी स्लिप 65 की जगह पहले की तरह 10 रूपये किया जाए

विधायक ने कहा कि अस्तपाल में ओपीडी स्लीप 65 रूपये लिया जाता है जबकि पहले 10 रूपये लिया जाता था। न्यूनतम दर 10 रूपये ही किया जाये। इस पर अपोलो चिकित्सा प्रशासक ने कहा कि हमारे यहॉ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो व क्षेत्र के आदिवासियो को मुफत इलाज दिया जा रहा है। साथ ही भारत आयुष्मान योजना का भी लागू किया गया, जिसके तहत भी ईलाज किया जा रहा।

 इन सभी मुद्दों पर सीएमडी श्री मुखर्जी ने आश्वासन देते हुए बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु एवं अपेालो चिकित्सा प्रशासक डॉ एसएम हक को व्यवस्थित करने की निर्देश दिये। एनएमडीसी में भर्ती के संबंध में स्थानीयो को प्राथमिक देने की बात भी विधायक ने सीएमडी के समक्ष रखा। 

सीएमडी ने कहा कि एनएमडीसी केन्द्र सरकार का उपक्रम है नियमानुसार भर्ती लिया जाता रहा है। स्थानीयों को प्राथमिक देेने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। मौखिक चर्चा करने के साथ-साथ विधायक ने इन सभी बिंदुओ में लिखित मंाग पत्र विधायक द्वारा सीएमडी को दिया गया।

इस दौरान उत्पादन महाप्रबंधक पी. रामययन, कार्मिक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक एसके पांडे, सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, वित्त अजय द्विवेदी, जी. गोगई व सभी विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news