कांकेर

तेंदुए के हमले से महिला की मौैत
16-Jan-2024 5:04 PM
तेंदुए के हमले से महिला की मौैत

धान की रखवाली करने खलिहान में सो रही थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,16 जनवरी। 
वन परिक्षेत्र कोरर के अंतर्गत दाबकट्टा में घर से दो किमी दूर खलिहान में सो रही महिला को तेंदुआ खींचते हुए लगभग 100 मीटर दूर जंगल की ओर ले गया। महिला का सिर धड़ से 10 मी़टर की दूरी पर मिला। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने शव का पीएम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया।

ग्राम दाबकट्टा निवासी कमला बाई (47) खेत से लाकर रखे गए धान की फसल की रखवाली करने अपने खलिहान में रात्रि में सो रही थी। तेंदुआ वहां पहुंच कर उस पर हमला कर जबड़े से चबाकर घसीटते हुए लगभग 100 मीटर दूर लेगया। तेंदुए के हमले से उसकी मौत हो गई। इस हमले से  महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था।

मृतक के परिजन सुबह जब कोठार में आये तो आसपास खून के धब्बे थे। महिला की तलाशी लेने पर उनका शव कोठार से 100 मीटर दूर मिला। इसके बाद पुलिस और वन विभाग को खबर दी गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने   महिला पर तेंदुए की हमला करने की अधिकृत जानकारी दी। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है। पीडि़त परिवार को विभाग के द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news