कांकेर

नव मतदाता सम्मेलन में छठवीं-सातवीं के बच्चे...
27-Jan-2024 2:27 PM
नव मतदाता सम्मेलन में छठवीं-सातवीं के बच्चे...

आयोजकों को नहीं मिले युवा तो नाबालिगों को बुलाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 27 जनवरी। वाहवाही लूटने की चक्कर में नव मतदाता सम्मेलन में छठवीं सातवीं के बच्चों को भी भीड़ जुटाने लाया गया। जिन्हें पांच साल बाद ही मतदान का अवसर मिलेगा। भाजपा नेताओं के आदेश के चलते आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या क्रीड़ा परिसर की नाबालिग बालिकाओं को अपनी दिनचर्या छोडक़र उनके उच्चाधिकारियों के आदेश को शिरोधार्य करना पड़ा। कन्या क्रीड़ा परिसर की अधीक्षिका ने इसे भूल होना बताया।

25 जनवरी को  शहर के नया कम्युनिटी हाल में नव मतदाता सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। इसके तहत 18 वर्ष पूरा कर चुके मतदाताओं को बुलाया जाना था। भाजपा के बैनर तले आयोजित इस सम्मेलन में आयोजकों को ऐसे युवा मतदाता नहीं मिले तो वे सत्ता का प्रभाव दिखाकर स्कूली बच्चों को वह भी छठवीं सातवीं के बालिकाओं को ही बुला लिए। जिन्हें उम्र के हिसाब से अभी पांच साल तक वोट देने का अवसर भी नहीं आना है। वहीं स्कूलों से बाहर अथवा कालेज के छात्र-छात्राएं जिन्हें मतदाताओं को मतदान का अवसर मिलना है वे प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण संदेश से वंचित रह गए। आयोजकों द्वारा वाहवाही लूटने के लिए भीड़ दिखाने के चक्कर में 11-12 साल के बच्चों को भी बुला लिए।

ज्ञात हो कि  कन्या क्रीड़ा के मिडिल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को इस सम्मेलन में लाया गया था। जहां तक 12वीं तक के बच्चे यदि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं ,वे मतदाता सूची में आ सकते हैं लेकिन छठवीं व सातवीं के बच्चों का मतदान के लिए जागरूकता लाना तो आने वाले पांच साल के बाद ही उपयोगी साबित होगां। क्रीड़ा परिसर की बालिकाएं दिव्यांशी कक्षा 6 वीं, कुसुमलता 6वीं, सुभद्रा 7वीं पूजा कतलाम कक्षा 6वीं ने बताया कि उन्हें यहां उनकी मैडम लेकर आई है।

इस  संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एलजी कुर्रे से उनके मोबाइल से लगातार संपर्क किया गया किंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिससे उनकी प्रतिक्रिया ज्ञात नहीं हो सकी। सम्मेलन स्थल पर बच्चों के साथ पहुंची कन्या क्रीड़ा परिसर की अधीक्षिका संध्या नेताम से इस संबंध में पूछने पर कि किसके आदेश पर बच्चों को यहां लाए हैं, इस पर उन्होंने बताया कि उनके मंडल संयोजक ने कहा था। 

भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूरे देश भर में 5 हजार स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कांकेर शहर में भी नव मतदाता सम्मेलन आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव मतदाताओं को सीधे संबोधित कर वर्चुअल बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से कहा कि देश के युवा ही देश का भविष्य हैं और मतदान करना आपका अब अधिकार है। अपने मत का इस्तेमाल राष्ट्रीय हित, सामाजिक हित, युवा वर्ग और भी अनेक वर्गों को मद्देनजर रखते हुए करे।

नव मतदाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से कांकेर विधायक आसाराम नेताम, भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news