धमतरी

कृषि व बीएड कॉलेज खोलने की मांग
04-Feb-2024 3:41 PM
कृषि व बीएड कॉलेज खोलने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 फरवरी।
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ की पदाधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए नगरी क्षेत्र में कृषि कॉलेज व बीएड कॉलेज खोलने की मांग की।

पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष अंगेश हिरवानी ने बताया कि धमतरी जिला के नगरी तहसील जो कि अनुसूचित क्षेत्र है, यह क्षेत्र वनो से घिरा हुआ है, यहां के निवास करने वाले अधिकांश लोगों की आय का मुख्य साधन वन संपदा व कृषि है। नगरी तहसील के अंतर्गत लगभग सभी हायरसेकंडरी स्कूलों में कृषि  संकाय की पढ़ाई हो रही है इन स्कूलों से बच्चे निकलकर उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ शहरों में स्थित कृषि महाविद्यालयों में पढऩे के लिए रायपुर, बिलासपुर एवं जगदलपुर जैसे शहरों में जाने के लिए मजबूर हो जाते है, जिसमें कई गरीब एवं मध्यम वर्ग के बच्चे आर्थिक समस्या के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते, यदि नगरी सिहावा क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खुल जाती है तो निश्चित ही नगरी सिहावा जैसे पिछड़ा व आदिवासी क्षेत्र के साथ साथ नगरी क्षेत्र से लगे हुए अन्य जिलों के बच्चों को आसानी से कृषि संबंधित उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे,जिससे वे भविष्य में नौकरी, रोजगार एवं कृषि उद्यानिकी कार्यों में तकनिकी रूप से सक्षम हो जायेंगे साथ ही नगरी में डीएड संस्थान विगत कई वर्षों से संचालित है, साथ ही नगरी से लगे ग्राम छिपली में महाविद्यालय भी संचालित है। इन संस्थाओं से बच्चे निकल कर दूरस्थ स्थित अन्य जिलों के शासकीय एवं निजी बीएड कॉलेज में पढऩे के लिए जाते हैं। जिसे गरीब एवं मध्यम वर्ग के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते, यदि नगरी में बीएड कॉलेज खुल जाती है, तो नगरी सिहावा के बच्चो को बीएड की शिक्षा प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे। 

पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रदेश सहसचिव देवेन्द्र सेन ने बताया कि उमरगांव के शासकीय हाई स्कूल विगत सन 2002 से जनभागीदारी समिति के माध्यम से संचालित है एवं इसका शासकीयकरण सन 2006 में हुआ है। इस स्कूल में उमरगांव सहित आसपास के दर्जन भर गांव के बच्चे पढऩे आते है लेकिन हायर सेकेण्डरी नहीं होने के कारण कई बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते है।

वर्ष 2015 के  लोकसुराज अभियान में छग के तत्कालीन मंत्री केदार कश्यप के द्वारा इस स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्न्यन करने की घोषणा भी सार्वजनिक रूप से की गई है, लेकिन मामला अटका हुआ है। इस हाईस्कूल को  हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयित करने, उमरगांव में नवीन सोसायटी खोलने और ग्राम उमरगांव से ग्राम मौहाबाहरा तक  लगभग 4 किमी प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत डामरीकरण सडक़ निर्माण करने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रदेश संरक्षक लीलाराम साहू,प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, संगठन प्रभारी घनाराम साहू,प्रेमलाल सिंहा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news