धमतरी

गरीब अनाथ बच्चों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं-कादरी
05-Feb-2024 4:08 PM
गरीब अनाथ बच्चों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं-कादरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 5 फरवरी। युवक कांग्रेस के जिला प्रवक्ता तारिक रजा कादरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से मांग की है कि रत्ना बाँधा रोड में प्रतिज्ञा विकास संस्थान द्वारा संचालित बालगृह में गरीब अनाथ बच्चों पर हो रहे उत्पीडऩ पर न्यायिक जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई एवं बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

बच्चों का सडक़ पर उतरकर संस्था के विरुद्ध प्रदर्शन करना ये दरसाता है कि  गरीब अनाथ बच्चों पर उत्पीडऩ काफी समय से हो रहा होगा? एक दिन में ये सम्भव नहीं है ,बच्चों की बर्दाश्त की हद पार होने पर ही वे रोड पर आकर अपने ऊपर हो रहे उत्पीडऩ और अपने हक की आवाज उठाएं हैं। संस्थान को सरकार से आर्थिक मदद मिलने के बावजूद गरीब अनाथ बच्चों का उत्पीडऩ अन्याय है। इसमें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत प्रतीत होती है? क्योंकि बच्चों ने मीडिया को बताया कि उन्हें खाना ठीक नहीं मिलता, उनके पहनने ओढऩे के सामान भी संचालक ठीक से मुहैय्या न करा नई चीजों को अपने घर ले जाते हैं। जबकि जाँच पर पहुंचे अधिकारी कह रहें है कि खाना पीना ठीक है संचालक और स्टाफ में विवाद चल रहा है।

यह मामला गरीब अनाथ बच्चों का मामला है बच्चों ने संस्था के संचालक एवं स्टाफ पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। गरीब अनाथ बच्चों की इस लड़ाई में युवा कांग्रेस पूरी तरह उनके साथ है। इस मामले पर हम जिला प्रशासन से मांग करते है कि इसकी न्यायिक जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए बच्चों ने संस्थान के संचालक एवं स्टॉफ पर गम्भीर आरोप लगाए है। इस वजह से उन पर खतरा मंडराने लगा है इसलिए बच्चों को सुरक्षा दी जाए। शीघ्र कार्रवाई न होने पर युवा कांग्रेस गरीब अनाथ बच्चों के हितों के लिए आंदोलन करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news