दन्तेवाड़ा

इंटक किरंदुल का मिलन समारोह
07-Feb-2024 8:56 PM
इंटक किरंदुल का मिलन समारोह

बचेली /किरंदुल, 7 फरवरी। मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा बुधवार को नगर के बीआईओपी विद्यालय में भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 

यूनियन के सचिव ए के सिंह ने स्वागत उद्बोधन में सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए मिलन समारोह के माध्यम से सभी सदस्यों के परस्पर सहयोग, भाईचारे की भावना के साथ संगठनात्मक एकता को सदैव ही बनाये रखने की बातें कही।

एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाईक, महाप्रबंधक (उत्पादन) आर. राजकुमार, एसकेएमएस के सचिव राजेश संधू  द्वारा इस तरह के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी गई।

अध्यक्ष विनोद कश्यप कहा कि समस्त सम्माननीय सदस्यों के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी का अपार स्नेह और योगदान प्राप्त हुआ, जिसके लिए उन्होंने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश गुप्ता, चिन्नास्वामी, वेणुधर, ओम कुमार साहू, राजेन्द्र यादव, पवन कुमार, राकेश लाल, दुर्गा प्रसाद साहू,  नथेला राम नेताम, शैलेश रथ, त्रिलोक बांधे, देवनारायण, सौरभ पात्रे, नागनाथ, अनुपमा भद्रा, सौरभ पात्रे, दिलीप सिंह, राजेन्द्र नागेश, मनीष गुप्ता, मोतीलाल साहू, किशन चंद, दिनेश राम, कमल शर्मा, दिलीप राणा, राहुल भारतीय, सविता कर्मा, बी शोभा, जी मरियम्मा, गीता पाण्डे,  का सराहनीय योगदान रहा। माँ गायत्री ग्रामोत्थान समिति चोलनार के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

मिलन समारोह में यूनियन के समस्त सदस्य, परियोजना के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news