दन्तेवाड़ा

आयरन कप : तीसरे दिन भुवनेश्वर व हैदराबाद ने जीते मैच
07-Feb-2024 8:59 PM
आयरन कप : तीसरे दिन भुवनेश्वर व हैदराबाद ने जीते मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 7 फरवरी। नगर के फुटबॉल मैदान में चल रहे अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयरन कप के तीसरे दिन मंगलवार को दो मुकाबले खेले गये। पहला मैच भुवनेश्वर ने अपने नाम किया। अकोला महाराष्ट्र को 2-1 से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में हैदराबाद सिटी ने मुुंबई को 4-0 से हराकर मैच जीता।

 बुधवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच ख्ेाला गया। समाचार लिखे जाने तक आरबीआई गुजरात की टीम हैदराबाद तक 1-0 से बढ़त बनाये हुए थे, वहीं सोमवार को बचेली इलेवन को चेन्नई ने 7-0 से हराया।

रेबेल्स फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में दूसरी बार आयरन कप का आयोजन बचेली में हो रहा है। जिसका शुरूआत 4 फरवरी से हुई। फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा।

फुटबॉल क्लब के सचिव लोमेश कश्यप ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए देशभर की 25 प्रसिद्ध टीमों से संपर्क किया गया था, लेकिन 18 टीमें ही शामिल हो पाई। इनमें जम्मूकश्मीर से पाटन हीरोज फुटबॉल क्लब, रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया गुजरात, एचएएल बैंगलोर, गोवा, केरल, कोलकाता, उड़ीसा, दिल्ली, हैदराबाद की टीमें है। जिसमे करीब 350 खिलाड़ी व 36 कोच मैनेजर व 10-12 रेफरी शामिल हुए हंै। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ व छग फुटबॉल संघ से औपचारिक अनुमति लेकर यह आयेाजन किया जा रहा है।

विजेता टीम को 1 लाख व उपविजेता को 75 हजार रूपये तथा ट्रॉफी मिलेगा। फुटबॉल प्रेमी मैच का लुत्फ  उठा रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में नगर के दर्शक मैदान में मैच देखने पहुंच रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news