दन्तेवाड़ा

वर्षा से पहले करें डामरीकरण-कलेक्टर
09-Feb-2024 2:20 PM
वर्षा से पहले करें डामरीकरण-कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। प्रशासन द्वारा बुनियादी सुविधाओं की ओर को विशेष तवज्जो दी जा रही है। जिससे नागरिकों को जीवन यापन में सुविधा मिले। इसी कड़ी में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी नें पातररास से लेकर गीदम तक संचालित बाईपास सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 

उन्होंने सडक़ निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी तथा ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने को कहा। इसके साथ ही ठेकेदार को बारिश से पूर्व डामरीकरण पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ने कहा कि मार्ग शुरू होने से पूर्व सभी विद्युत लाइनों को शिफ्ट किया जाए, ताकि आम लोगों को निर्बाध आवागमन की सहूलियत मिल सके। उन्होंने इस हेतु सीएसईबी के अधिकारियों को जल्द कार्य किये जाने निर्देशित किया। कलेक्टर ने सडक़ मार्ग में स्थित वृक्ष कटाई हेतु अनुमति के लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सेतु निगम द्वारा किये जाने वाले उच्च स्तरीय पुल को बारिश से पूर्व नदी के अंदर का काम को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्यों को उच्च गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिए संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने इस दिशा में संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को सतत रूप से मॉनिटरिंग कर तकनीकी एवं गुणवत्ता के मानकों का परिपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news