दन्तेवाड़ा

पुलिस अफसरों ने किया रक्तदान
10-Feb-2024 9:10 PM
पुलिस अफसरों ने किया रक्तदान

दंतेवाड़ा, 10 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा जन सेवा के क्षेत्र में शनिवार को विशेष आयोजन किया गया। पुलिस ने भूमकाल दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान - महादान के उद्देश्य से कारली में विशेष शिविर आयोजित किया।

उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के अफसर द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया था कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी है। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एसडीओ उन्नति ठाकुर और डीएसपी कृष्ण चंद्राकर सहित दो दर्जन अफसरों और कर्मियों ने रक्तदान दिया।

पुलिस अधीक्षक जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी व्यक्ति की जीवन रक्षा की जा सकती हैं। किसी हादसे से घायल व्यक्ति, महिला के प्रसव उपरांत और आपातकालीन दशाओं में रक्त की एक-एक बूंद की आवश्यकता पड़ती है। रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस प्रकार से रक्तदान जीवनदान के बराबर है। रक्तदान से दाता और ग्रहणकर्ता दोनों को लाभ होता है। हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिससे किसी व्यक्ति के जीवन की रक्षा हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news