दन्तेवाड़ा

सर्व आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल दिवस
12-Feb-2024 8:38 PM
सर्व आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल दिवस

वीर गुंडाधुर को दी श्रद्धांजलि

बचेली, 12 फरवरी। भूमकाल जनआंदोलन की 114वीं स्मृति पर सर्व आदिवासी समाज बचेली द्वारा शनिवार को शहीद वीर गुंडाधुर को नमन करते हुए भूमकाल दिवस मनाया गया। नगर के मुख्य मार्ग एनएमडीसी प्रवेश द्वार पर गुंडाधुर के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर जननायकों को याद करते उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

सर्व आदिवासी समाज बचेली के अध्यक्ष एमआर बारसा ने बताया कि अंग्रेजों के विरुद्ध जल जंगल जमीन को लेकर गुंडाधुर के नेतृत्व आंदोलन हुआ था, जिसे भूमकाल के नाम से जानते हंै। आज 114 वर्ष हो चुके हैं। गुंडाधुर व जननायकों की याद में 10 फरवरी को भूमकाल दिवस मनाया जाता है।

सर्व आदिवासी समाज की महिलाध्यक्ष नंदा नेताम ने कहा कि अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ वीर गुंडाधुर ने कठिन संघर्ष करते भूमकाल की शुरूआत की थी, लेकिन आज के समय में जो स्थान उन्हें मिलना था, वह नहीं मिला है सही तरह से लोग आज भी नहीं जान रहे हंै।  समाज के लोगों का अपने घरों में वीर गुंंडाधुर की एक तस्वीर जरूर लगानी चाहिए।  इस दौरान समाज के पदाधिकारी व सदस्यों की मौजूदगी रही।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news