गरियाबंद

राजिम कुंभ कल्प मेला तैयारियों का अफसरों ने लिया जायजा
18-Feb-2024 2:26 PM
राजिम कुंभ कल्प मेला तैयारियों का अफसरों ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,18 फरवरी।
आगामी 24 फरवरी से लगने वाले राजिम कुंभ कल्प मेला की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। मेला के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए पर्यटन विभाग के प्रबंध संचालक जितेन्द्र शुक्ला एवं गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल शुक्रवार को राजिम पहुंचकर मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

अधिकारियों ने जिला स्तरीय नियुक्त नोडल/प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक लेकर मेला संबंधी प्रगतिरत अद्यतन कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मेला स्थल के कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि पर पूर्ण करे। कलेक्टर ने मेला स्थल पर स्थानीय व्यवसायियों को दुकान आबंटन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, राजिम एसडीएम धनजंय नेताम, एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक, सीईओ गरियाबंद श्रीमती पदमिनी हरदेल, स्थानीय एवं केन्द्रीय समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा, संस्कृति विभाग के उप संचालक प्रताप पारख, सीएमओ श्री सलामे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news