कांकेर

कृषि विपणन बोर्ड के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा 25 को
23-Feb-2024 10:55 PM
कृषि विपणन बोर्ड के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा 25 को

13 परीक्षा केन्द्रों में 3936 परीक्षार्थी होंगे शामिल

कांकेर, 23 फरवरी। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायुपर द्वारा आयोजित राज्य कृषि विपणन बोर्ड के तहत सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ के पदों पर भर्ती परीक्षा 25 फरवरी दिन रविवार को पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में जिले के 3 हजार 936 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

 कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर  अशोक कुमार मारबल को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा  लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेलापारा कांकेर, शासकीय पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर, शासकीय महिला आईटीआई कांकेर, डाईट कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डुमाली, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा तथा कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट कांकेर और शाासकीय हाई स्कूल शीतलापारा कांकेर शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news