दुर्ग

आगामी खरीफ व रबि फसल के लिए ऋणमान निर्धारित
24-Feb-2024 4:33 PM
आगामी खरीफ व रबि फसल  के लिए ऋणमान निर्धारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 फरवरी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में बैंक से सम्बद्ध जिला दुर्ग, बेमेतरा, बालोद के कृषकों को वर्ष 2024-25 के लिए फसल उत्पादन हेतु अल्पकालीन फसल ऋणमान निर्धारित करने बैठक दिनांक 23 फरवरी 2018 को बैंक के सभागार में ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर दुर्ग एवं प्राधिकृत अधिकारी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

बैठक में विभिन्न प्रकार के फसल उत्पादन हेतू कृषि विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ एवं उन्नतशील कृषकों द्वारा विचार मंथन किया गया। फसल उत्पादन हेतू प्रति हेक्टेयर होने वाली व्यय के संबंध में कृषि विभाग व उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रस्तुत जानकारी अनुसार खरीफ व रबी फसलो के लिए वर्ष 2024-25 के लिए ऋणमान का निर्धारण किया गया। जिसे राज्य स्तरीय तकनीकी समूह को प्रेषित किया जाएगा।

बैठक में प्रति हेक्टेयर धान सिंचित के लिए 58000रु. धान असिंचित 44,000रु, सोयाबीन 45,000रु., चना 40,000 रु., गेहूँ 35,000रु., गन्ना उन्नत 1,15,000/-रु., अरहर /तुअर 40000/-रु., जिमी कंद 1,50,000/-, मत्स्य पालन 2,00,000/- किया एवं कपास हेतु ऋणमान स्वीकृति की अनुशंसा की गयी, तथा मक्का व उद्यानिकी फसलों के लिए टमाटर, मसरुम, शिमलामिर्च आदि खरीफ व रबी फसलों के लिए वर्ष 2024-25 के लिए ऋणमान का निर्धारण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news