गरियाबंद

गिरीश बिस्सा संतों के साथ मेला स्थल का किया निरीक्षण
24-Feb-2024 6:26 PM
गिरीश बिस्सा संतों के साथ  मेला स्थल का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 फरवरी।
माघी पूर्णिमा 24 फरवरी से महाशिवरात्रि 8 मार्च तक 15 दिवसीय चलने वाली प्रसिद्ध राजिम कुंभ (कल्प) मेला का आयोजन शुरू हो गया है। 

इससे पूर्व आयोजन की तैयारी को अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा मेला स्थल का पैदल घूमकर निरीक्षण किया। इस बार संपूर्ण मेला स्थल को अलग ढंग से सजाया जा रहा है, राजिम कुंभ मेला को श्रीरामोत्सव पर्व के साथ मनाया जा रहा है। महानदी त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर के समीप संत समागम स्थल पर साधु-संतों के लिए भव्य रूप से कुटिया,पर्व स्नान के लिए कुंड की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा आम श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए सुगम रास्ता,लाइट,पानी शौचालय की व्यवस्था भी की गई है। पिछले दिनों संत समागम स्थल का निरीक्षण करने मेला समिति के पूर्व सदस्य सचिव गिरीश बिस्सा,संत राजीव लोचन महाराज एवं संत महासभा छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष के स्वामी राजेश्वरानंद के साथ केंद्रीय समिति के विशिष्ट सदस्य अशोक राजपूत,छाया राही, साधना सौरज,देवकी साहू, धनमती साहू, तनु मिश्रा, लीलाराम साहू, मुकुंद मेश्राम,नागेंद्र वर्मा, अनुज राजपूत, राजू रजक, राजेश गिलहरे, संजय साहू,राकेश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुझाव दिए वहीं राजीव लोचन महाराज एवं संत महासभा के प्रांत अध्यक्ष स्वामी राजेश्वरानंद ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में जो तैयारी दिख रही है। वह वास्तविक में संत महात्माओं के लिए धर्ममय वातावरण एवं यहां होने जा रहे हैं। 

यज्ञ हवन पूजा से निश्चित ही छत्तीसगढ़ राज्य एवं देश के लिए सुख- समृद्धि एवं खुशहाली लायेगी। उन्होंने कहा कुंभ मेला के दौरान होने वाली यज्ञ हवन-पूजन में शामिल होना बेहद सुखद क्षण होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news