मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

निगम के एमआईसी सदस्य लामबंद, कलेक्टर से की मुलाकात
26-Feb-2024 3:30 PM
निगम के एमआईसी सदस्य लामबंद, कलेक्टर से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 26 फरवरी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एमसीबी जिले के कलेक्टर डीं. राहुल वेंकट से नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल एवं नगर पालिक निगम की सभापति गायत्री बिरहा के साथ मेयर इन काउंसलिंग के सदस्यों ने मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज करते हुए अपनी नाराजगी जताई।

महापौर कंचन जायसवाल ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में अपने शब्दों को अंकित करते हुए कहा है कि चिरमिरी के डोमनहिल में जन सुविधाओं के अनुरुप बन रहे मंगल भवन निर्माणाधीन को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा स्टे (रोक) लगाया है, जबकि शासन के मंशानुरूप उक्त स्थल पर मंगल भवन कार्य स्वीकृत है। उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा कि निर्माणाधीन मंगल भवन के बगल में ही शहर के क्षत्रीय समाज का भवन बना हुआ है,जो शहर की शोभा बढ़ा रहा है।  ऐसे में मंगल भवन निर्माण कार्य में रोक लगाया जाना हमारे समझ से परे है.. राज्य शासन के आदेश पर उक्त मंगल भवन निर्माण किया जा रहा था, जिसके बनने से शहर में निवास रथ आमजनों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा, परन्तु एसईसीएल प्रबंधन द्वारा स्टे लगाने के कारण उक्त भवन निर्माण कार्य रुका हुआ है।

उन्होंने पत्र में आगे कहा कि जन सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए निर्माणाधीन मंगल भवन एवं अन्य चिरमिरी के विकास कार्यों में एसईसीएल प्रबंधन चिरमिरी द्वारा लगाए गए स्टे को हटाने जरूरत है, जिससे शहर का सर्वांगीय विकास हो सके जो हमारी और राज्य सरकार की प्राथमिकता भी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news