गरियाबंद

राजिम कुंभ मेला में हजारों लोगों को मिल रहा नि:शुल्क भोजन
27-Feb-2024 3:22 PM
राजिम कुंभ मेला में हजारों लोगों को मिल रहा नि:शुल्क भोजन

राजिम भक्तिन माता समिति खिला रही भोग भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 फरवरी।
राजिम कुंभ मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, मेलार्थी को किसी प्रकार की परेशानिया न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है। राजिम मेला पहुंचने के लिए रायपुर, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद चारों जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से बसों की सुविधा रखी गई है। वहीं मेला में आए सभी श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था रखी गई है। 

मेला में साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा मुख्यमंच के पास ही नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। मेला के पहले दिवस समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने अपने स्वर्गीय माता-पिता के स्मृति में भोग भंडार कराया गया। श्री साहू ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित इस भोग भंडारे में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भोग ग्रहण कर तृप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध व्यंजन सलगा बड़ा कड़ही के साथ भोजन कराया गया। वहीं दूसरे दिवस बलराम-भारती साहू के द्वारा भोग भंडारे की व्यवस्था की गई। तीसरे दिन सोमवार को राजिम एसडीएम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनंजय नेताम एवं परिवार की तरफ से व्यवस्था थी। इस दौरान एसडीएम श्री नेताम सपत्नीक उपस्थित लोगों को भोजन भी परोसा।

समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने बताया कि महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू एवं राजिम विधायक रोहित साहू के मार्गदर्शन में सामाजिक सद्भावना, सामाजिक समरसता की भावना को प्रगाढ़ बनाए रखने के लिए समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व समाज के सहयोग से भोग भंडारा का आयोजन किया गया है। भंडार की व्यवस्था हेतु संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर सर्वसुविधायुक्त पंडाल की व्यवस्था की गई है। भंडारे में सहयोग हेतु प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, प्रदेश साहू संघ के महामंत्री हलदार साहू, दयाराम साहू, उपाध्यक्ष मालक राम साहू, प्रोफेसर घणाराम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष बोधन साहू, नूतन साहू, होरीलाल साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, मिजंन लोकनाथ साहू, डॉ.दिलीप साहू, गोपाल साहू सहित साहू समाज एवं राजिम भक्तिन मंदिर समिति के सभी सदस्य व सामाजिक लोगों का सहयोग मिल रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news