दुर्ग

गिरोला में मानसगान सम्मेलन
27-Feb-2024 10:43 PM
गिरोला में मानसगान सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 27 फरवरी। समीपस्थ ग्राम गिरोला में त्रिदिवसीय रामचरितमानस गान सम्मेलन का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे दिवस 24 फरवरी को विधायक इंद्र कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में, अध्यक्षता सूरज साहू जनपद सदस्य, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोशले, सरपंच मुकेश ढीढी, ग्राम पंचायत गिरोला के सरपंच कामिनी गोपाल साहू, भुवन साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि आज गांव, गांव में रामायण का आयोजन हो रहा है ,बच्चे-बच्चे इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, स्कूल हो या गांव सभी जगह राम रस की धारा बह रही है। इसका मुख्य वजह आज अयोध्या में भगवान श्री राम लाल का भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 500 वर्षों के इतिहास में पूर्ण हुआ।

पीएम मोदी ने जन भावना के सपनों को साकार किया, आज समूचे भारत में हिंदू संस्कृति की भावना बलवती होती जा रही है। कार्यक्रम आयोजन कर्ताओं को बधाई देते हुए ,जय मां दुर्गा मानस मंडली को 10 हजार एवं बजरंग चौक में शेड निर्माण की घोषणा भी विधायक ने किया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य संगीता शर्मा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नंदिनी साहू ,जनपद सदस्य पूजा बघेल ,राम जी साहू ,गोपाल साहू ,भुवन साहू, राजू पांडे, सुरेश वर्मा ,नोहर साहू, सहित पूरे ग्राम वासीगण उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गुरु पंच ने किया,सरपंच कामिनी गोपाल साहू ने विधायक को प्रतीक चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news