गरियाबंद

राजिम कुंभ कल्प में सजेगा पंडोखर सरकार का दरबार
28-Feb-2024 4:07 PM
राजिम कुंभ कल्प में सजेगा पंडोखर सरकार का दरबार

4 से 6 मार्च तक भक्तों की समस्याओं का करेंगे समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 फरवरी।
राजिम कुंभ कल्प मेला में 3 मार्च से विराट संत-समागम का उद्घाटन होगा। संत समागम के दौरान 3 से 8 मार्च तक हरिद्वार, प्रयागराज, कांसी, बनारस, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, अमरकंटक, चित्रकूट, उत्तराखंड आदि स्थानों से बड़ी संख्या में साधु-संतों का आगमन होगा। संत समागम में इस बार गुरूशरण महाराज ‘‘पंडोखर सरकार’’ का दिव्य दरबार भी लगेगा। राजीव अवस्थी ने बताया कि महाराज जी 4, 5 और 6 मार्च को दरबार लगेगा। जिसमें महाराज जी कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन देकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। 

ज्ञात हो कि महाराज जी काफी लम्बे समय के अन्तराल के बाद वे इस बार राजिम कुंभ में पधार रहें है। भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस लिहाजा से भारी भीड़ होने की संभावना है। शासन द्वारा उनके रहने-ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था कुंभ प्रांगण में की गई है। जहां वे अपने भक्तों से मेल-मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे। 

ज्ञात हो कि पंडोखर धाम एवं गुरूशरण महाराज के प्रति भक्तों की गहरी आस्था है, जिसके चलते आज भी हर महीने आमावस्या पेसी अर्जी करने छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों से सैकड़ों लोग पंडोखर धाम जाकर हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन कर हाथीवान महाराज का दर्शन लाभ प्राप्त कर गुरूशरण महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news