राजनांदगांव

37 किमी नई 33 केवी लाइनों का कार्य पूर्ण 42 हजार उपभोक्ताओं को होगा फायदा
29-Feb-2024 3:28 PM
37 किमी नई 33 केवी लाइनों का कार्य पूर्ण 42 हजार उपभोक्ताओं को होगा फायदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 फरवरी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना योजना के अंतर्गत कुमरदा, हाटबंजारी, गैंदाटोला, बांधाबाजार, अम्बागढ़ चौकी एवं चिल्हाटी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में 3 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से 37 किमी नई 33 केवी लाइनों का निर्माणकर रिंग फारमेशन में डबल सप्लाई के लिए सिस्टम बनाकर विद्युत प्रदाय को सुदृढ़ीकृत किया गया है। इन नई लाईनों का ऊर्जीकरण राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम के मार्गदर्शन में अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता पीसी साहू, केवी मैथ्यू, एसके चन्द्राकर, सहायक अभियंता अरुण साहू, अजय विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में बांधाबाजार उपकेन्द्र के लिए विद्युत सप्लाई की व्यवस्था कुमरदा 33 केव्ही फीडर से की जाती थी, चूंकि इस फीडर से गैंदाटोला, चिल्हाटी एवं हाटबंजारी उपकेन्द्रों को भी विद्युत प्रदाय किया जाता है। कुमरदा, हाटबंजारी, गैंदाटोला, बांधाबाजार, अम्बागढ़ चौकी एवं चिल्हाटी में स्थित 33/11 केव्ही उपकेंद्रों में 33 केवी विद्युत लाइनों में डबल सप्लाई की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की दृष्टि से अमलीडीह डोंगरगांव 132/33 केव्ही उच्च दाब उपकेंद्र से डोंगरगांव-कुमरदा-बांधाबाजार 27 किमी 33 केव्ही की नई लाइन के निर्माण एवं मोंगरा बैराज-चिल्हाटी 10 किमी 33 केव्ही नई लाइन के निर्माण से रिंग फारमेशन में डबल सप्लाई की विद्युत व्यवस्था मजबूत हुई है। जिससे कुमरदा, हाटबंजारी, गैंदाटोला, बांधाबाजार, अम्बागढ़ चौकी एवं चिल्हाटी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के लगभग 42 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि रिंग फारमेशन 33 केव्ही लाइनों की एक ऐसी व्यवस्था। जिसमें यदि किसी 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र में 33 केवी लाइन से विद्युत सप्लाई बाधित होती है, तो पूरा उपकेन्द्र ही बंद हो जाता है। जिससे संपूर्ण क्षेत्र में ब्रेकडाउन की समस्या निर्मित हो जाती है। ऐसी स्थिति से निपटने किसी दूसरे निकटतम उपकेन्द्र के लिए जा रही 33 केवी लाइन से प्रभावित उपकेन्द्र के लिए नई लाइन/नया स्ट्राक्चर तैयार कर डबल/ट्रिपल विद्युत सप्लाई व्यवस्था तैयार करना ही रिंग फारमेशन है। 

अम्बागढ़ चौकी, चिल्हाटी क्षेत्र के लिए विद्युत प्रदाय व्यवस्था मोहला के एकटकन्हार स्थित 132/33 केव्ही उच्च दाब उपकेंद्र एवं अमलीडीह डोंगरगांव 132/33 केव्हीउच्च दाब उपकेंद्र दोनों से हैं। जिससे यदि एक तरफ 33 केवी लाइनों में ब्रेकडाउन की समस्या उत्पन्न होती है, तो उससे दूसरी तरफ से मिली डबल विद्युत सप्लाई व्यवस्था से बहाल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना योजना के तहत 37 किमी 33 केवी की नई लाइनों के निर्माण से कुमरदा, हाटबंजारी, बांधाबाजार, अंबागढ़ चौकी एवं चिल्हाटी विद्युत उपकेन्द्रों विद्युत प्रदाय व्यवस्था और बेहतर हो गई। जिसका लाभ इस क्षेत्र के रहवासियों को मिल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news