दुर्ग

79 हजार किसानों को योजना के तहत 16वीं किश्त जारी
29-Feb-2024 4:03 PM
79 हजार किसानों को योजना के तहत 16वीं किश्त जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 फरवरी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के किसानों को 17 करोड़53 लाख रुपए जारी किया गया जिले के कुल 79 हजार 170 कृषकों को योजना के तहत 16 वां किश्त उनके खाते में जारी किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान उत्सव का आयोजन किया गया।

इसी तारतम्य में जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा व पाहंदा में, विकासखण्ड स्तर तथा ग्राम स्तर पर नियुक्त ग्राम नोडल अधिकारी द्वारा उक्त आयोजन में कृषकों की सक्रिय सहभागिता हेतु जिले के प्रत्येक ग्राम के मध्य स्थल में फारमर्स मीट का आयोजन किया गया इसमें कृषकों को आधार सीडेड बैंक खाते के माध्यम से पी.एम. किसान योजनांतर्गत लाभ के बारे में प्रशिक्षण एवं पी.एम. किसान पोर्टल पर उपलब्ध केवाईएस मॉडूयल के माध्यम से बैंक खाता सत्यापन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में पीएम किसान उत्सव कार्यकम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया इसमें संयुक्त संचालक कृषि महोदय, वैज्ञानिकगण, कृषि विभाग के अधिकारीगण एवं कृषकगण उपस्थित हुए। जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा में भी इसका प्रसारण किया गया, जहां उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत, वैज्ञानिकगण, कृषि विभाग के अधिकारीगण एवं कृषकगण मौजूद थे इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में 80, कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा म 70, विकासखंड स्तर पर 134  तथा ग्राम स्तर पर 1001 कृषक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news