बेमेतरा

उच्च शिक्षा, समाज सेवा, राजनीति में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी
08-Mar-2024 2:29 PM
उच्च शिक्षा, समाज सेवा, राजनीति  में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 मार्च।
नवागढ़ विधानसभा को पिछड़े हुए क्षेत्र की नजरिए से देखने वालो के लिए यह बड़ा संदेश है की इस विधानसभा में महिला सशक्तिकरण की नींव मजबूत हो चली है। वर्तमान में जो स्थिति इसका दूरगामी परिणाम आएगा। शुभ संकेत यह की शिक्षा, सेवा, एवम राजनीति में महिलाओं के कदम बहुत आगे निकल चुके हैं। 

नवागढ़ विधानसभा की बेटियों ने पढ़ाई के क्षेत्र में बेटों को हाशिए में खड़ा कर दिया है। सामाजिक चेतना में ऐसा बदलाव की नवागढ़ कालेज में अनुसूचित जन जाति के 11 लडक़ों के मुकाबले 40 लड़कियां अध्ययनरत है। नवागढ़ कालेज में 30 फीसदी लडक़ों के मुकाबले 70 फीसदी लड़कियां है तो दाढ़ी के नवीन कालेज में 37 प्रतिशत लडक़ों के मुकाबले 63 फीसदी लड़कियां है, वर्तमान रिकार्ड पर यदि गौर करे तो नवागढ़ कॉलेज में अनुसूचित जनजाति के 11 लडक़ों के मुकाबले 40 लड़कियां, अनुसूचित जाति के 126 लडक़ों के मुकाबले 305 लड़कियां, पिछड़े वर्ग के 226 लडक़ों के मुकाबले 491 लड़कियां, सामान्य वर्ग के 16 लडक़ों के मुकाबले 36 लड़किया है। 

दाढ़ी कालेज में अनुसूचित जन जाति के 2 लडक़ों के मुकाबले 6 लड़कियां, अनुसूचित जाति के 7 लडक़ों के मुकाबले 9 लड़कियां, पिछड़े वर्ग के 46 लडक़ों के मुकाबले 81 लड़कियां है। शिक्षा के प्रति रूझान यह प्रमाणित करता है की अब तस्वीर बदल चुकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news