दन्तेवाड़ा

चुनावी निगरानी के लिए बैठक
14-Mar-2024 10:00 PM
चुनावी निगरानी के लिए बैठक

दंतेवाड़ा, 14 मार्च। लोकसभा चुनाव हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के भू -तल स्थित सभा कक्ष में अपर कलेक्टर राजेश पात्रे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी के द्वारा सभी मीडियाकर्मी, केबल ऑपरेटर, प्रिंटिंग प्रेस, सिनेमा हॉल सहित अन्य दलों की बैठक आयोजित की गई।

उल्लेखित है कि बैठक में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के संबंध पर चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रिन्ट इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया में प्रकाशित राजनैतिक विज्ञापनों और समाचारों पर निगरानी रखने के लिए गठित मीडिया अनुप्रमाणन और निगरानी समिति की नियुक्ति पूर्व प्रमाणीकरण में ध्यान देने योग्य बिन्दु, एमसीएमसी के शक्ति और अपील प्रक्रिया, प्रमाणीकरण के लिए आवेदन, प्रमाणीकरण के लिए समय सीमा, पैड न्यूज निर्धारण, आवेदन पत्र का रजिस्टर, पैड न्यूज मामलों मे की जाने वाली कार्यवाही, पैड न्यूज मॉनिटरिंग, के लिए प्रक्रिया और त्वरित कार्यवाही, एमसीएमसी कमेटी के दायित्व, मीडिया मॉनिटरिंग, विज्ञापनो के खर्च का आकलन के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराने के साथ-साथ बैंक प्रबंधक, व्यय लेखा, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम एवं व्यय निगरानी समिति को भी विस्तार पूर्वक निवार्चन दायित्व की जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news