मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

आम चुनाव की सरगर्मी के साथ पूर्व विधायक की वापसी की आवाज तेज, बैठक में लोस प्रभारी के सामने वापिस लाव के लगे नारे
15-Mar-2024 2:09 PM
आम चुनाव की सरगर्मी के साथ पूर्व विधायक की वापसी की आवाज तेज, बैठक में लोस प्रभारी के सामने वापिस लाव के लगे नारे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 15 मार्च। शहर के होटल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के द्वारा लोकसभा चुनाव प्रभारी के आगमन पर बैठक का आयोजन किया गया था, जहाँ आम चुनाव की तैयारियों सहित संगठन के अंतिम व्यक्ति के विचारों पर तरजीह देते हुए पार्टी द्वारा घोषित लोकसभा प्रत्याशी को विजय दिलाने विचार विमर्श किया गया है। बैठक में उपस्थित संगठन के लोगों ने वर्तमान जिलाध्यक्ष सहित विधानसभा प्रत्याशी पर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक डॉ.विनय जायसवाल की वापसी की मांग पर बल दिया, जो देर शाम तक शहर के चौक-चौराहों पर भी देखने को मिला।

 बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी उपस्थित जनों ने अपने-अपने तर्क दिए और कइयों ने सुझाव दिये तो कइयों ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ वर्तमान प्रत्याशी को लोकसभा क्षेत्र में विजय दिलाने का संकल्प लिया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप ने सत्ता एवं भाजपा की वर्तमान प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए भाजपा और उसके अनुयाइयों पर गंभीर आरोप लगाया कि क्या भारतीय जनता पार्टी के पास पूरे लोकसभा के भीतर का कोई ऐसा योग्य प्रत्याशी नहीं मिला जो वर्तमान प्रत्याशी को लाये हैं, जो स्वयं इस लोकसभा में वोट का अधिकार नहीं रखती, वह यहाँ का विकास कैसे करेगी। इस बड़े खेल को भाजपा के लोगों को समझना चाहिए कि उनकी पार्टी जो बोलती है, उसके विपरीत कार्य करती है । उसका जीता जगता परिणाम ऐसे प्रत्याशी की घोषणा है, जो बाहरी है ।

 इस विशेष बैठक में उपस्थित संगठन के लोगों ने लोकसभा प्रभारी से पूर्व विधायक की टिकट कटने सहित खुद के प्रत्याशी पर भी प्रश्न उठाते हुए कई आरोप लगाये और यहां तक कहा कि अगर पार्टी आलाकमान पूर्व विधायक को पार्टी में वापिस नहीं लेती है तो हम वर्तमान लोकसभा चुनाव में पार्टी हित में कार्य को अंजाम नहीं देंगे।

हम सबकी यह मांग और हमारा प्रश्न भी है कि पूर्व विधायक की टिकट किस कारण काटी गई इसका जिम्मेदार कौन है। इस बात का जवाब हम सभी को चाहिए। बड़े नेता की आपसी गुटबाजी के कारण हमने अपना नेता खो दिया,जो आज सरकार न बनने का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है ।

 बैठक के अंत में लोकसभा प्रभारी ने सभी संगठन के लोगों को आश्वस्त करते हुए जल्द से जल्द पूर्व विधायक की वापसी होने की बात कही, जिससे आने वाले समय में लोक सभा प्रत्याशी के साथ स्थानीय संगठन को और भी मजबूती मिलेगी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराएगा।

 बैठक में कोरबा लोकसभा प्रभारी  प्रशांत मिश्रा सहित अविभाजित कोरिया जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष नाजिर अजहर, नगर पालिक निगम चिरमिरी प्रथम नागरिक कंचन जायसवाल, नगर निगम चिरमिरी की सभापति गायत्री बिरहा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप,महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष नीता डे, पूर्व महापौर के डमरू रेड्डी, आल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष वीरू खान, सेवा दल के जिला अध्यक्ष राणा दास वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर रॉव, वरुण शर्मा, नासिर खान, प्रदीप प्रधान,ओम प्रकाश गुप्ता, नगर निगम चिरमिरी के सभी निर्वाचित पार्षदों के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस,सेवा दल, एनएसयूआई संगठन सहित चिरमिरी शहर के बहुतेरे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news