गरियाबंद

राजिम कुंभ में निशुल्क भोग भंडारा के सफल आयोजन पर जताया आभार
15-Mar-2024 2:43 PM
राजिम कुंभ में निशुल्क भोग भंडारा के सफल आयोजन पर जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 15 मार्च। राजिम कुंभ कल्प मेला में माघ पूर्णिमा 24 फरवरी से 8 मार्च महाशिवरात्रि तक 14 दिनों तक साहू समाज राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति द्वारा निशुल्क भोग भंडारे का आयोजित किया गया था। जहां प्रतिदिन प्रतिदिन 8 हजार से 10 हजार लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता था। इस आयोजन में सर्व समाज द्वारा सहयोग दिया गया। इस भोग भंडारा में विदेशी पर्यटक भी पहुंचकर भंडारा का लुफ्फ उठाया।

छत्तीसगढ़ राज्य के पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर सर्व सुविधायुक्त पंडाल की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई थी। भोग भंडारे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, कसडोल विधायक संदीप साहू, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू, प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, समिति के मार्गदर्शक प्रो. घनाराम साहू, समिति के अध्यक्ष लाला साहू के मार्गदर्शन आयोजन किया गया। जिसमें गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल सहित पूरे जिला प्रशासन के आला अधिकारी के अलावा एसडीएम धनंजय नेताम, श्रीराजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी, पंडित परिषद, सर्व ब्राह्मण समाज, कहार भोई समाज, मीडिया के साथी व साहू समाज के प्रदेश पदाधिकारी, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद जिला साहू संघ के समस्त पदाधिकारी का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news